बागी 4 का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आते ही उड़ा टाइगर श्रॉफ का मजाक, लोग बोले 'एनिमल की कॉपी...'
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने सोमवार की सुबह बागी 4 (Baaghi 4 Poster) का फर्स्ट लुक पोस्टर फैंस के सामने पेश किया है, जिसमें वो खूंखार लुक में दिखाई दे रहे हैं। बागी 4 का पोस्टर देखने के बाद साफ है कि इस मूवी में वो जमकर खून खराबा करते दिखाई देंगे। टाइगर श्रॉफ को इस पोस्टर की वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है क्योंकि लोग उन्हें एनिमल (Animal Park) की सस्ती कॉपी बता रहे हैं।
Baaghi 4 Tiger Ranbir Animal
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपनी नई फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) का पोस्टर फैंस के सामने पेश किया है, जिसमें वो खून से लथपथ और हाथ में बड़ा सा चाकू लिए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में एक और खास बात है और वो यह कि टाइगर श्रॉफ के होठों पर बीड़ी लगी हुई है। टाइगर श्रॉफ नई जनरेशन के सबसे शानदार एक्शन स्टार हैं लेकिन उन्हें इससे खूंखार अवतार में पहले कभी नहीं देखा गया है। हालांकि उनका यही खूंखारपन उनके खिलाफ जाता भी नजर आ रहा है क्योंकि लोग उन्हें इस कारण ट्रोल कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर मूवी एनिमल रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने जमकर एक्शन किया था। फिल्म के अंत में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कुछ-कुछ इसी अवतार में दिखाई दिए थे। लोगों का कहना है कि टाइगर श्रॉफ ने बागी 4 (Baaghi 4) का लुक रणबीर कपूर की एनिमल (Animal) से ही कॉपी किया है।
एनिमल से कॉपी निकला टाइगर श्रॉफ की बागी 4 का लुक
जैसे ही टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म बागी 4 का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ, वैसे ही फैंस ने यह कहना शुरू कर दिया कि उन्होंने एनिमल से रणबीर कपूर को कॉपी किया है। अगर आपने एनिमल देखी है तो आपको याद होगा कि फिल्म के अंत में जब रणबीर कपूर बड़े से चाकू से एक इंसान को काटते हैं तो वो कुछ-कुछ ऐसे ही खून से लथपथ हो जाते हैं और होठों पर बीड़ी लगाते हैं। लोग बागी 4 के पोस्टर में ये सारी चीजें देखने के बाद बोल रहे हैं कि टाइगर ने रणबीर को कॉपी किया है।
Tiger Baaghi 4
Ranbir Animal Park
टाइगर श्रॉफ को भी बनना है एनिमल
सोशल मीडिया की बात करें तो लोग लगातार कमेंट करके टाइगर श्रॉफ को खरी-खोटी सुना रहे हैं और बोल रहे हैं कि वो भी एनिमल बनना चाहते हैं, जिसके चलते उन्होंने ये लुक कॉपी किया है। एक फैन ने लिखा है, 'इन्हें भी एनिमल बनना है... खुलेआम लुक कॉपी कर रहे हैं तो फिल्म में क्या ही होगा?' वैसे आपको बागी 4 का लुक एनिमल से कॉपिड लग रहा है या नहीं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited