Tiger Shroff की 'Rambo' पर फिर लगा ताला, बढ़ते बजट के कारण निर्माताओं ने लिया फैसला?

Tiger Shroff's Rambo Postponed Again: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आई है उनके मुताबिक टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म 'रेम्बो' (Rambo) को निर्माताओं ने बढ़ते बजट की वजह से बंद करने का निर्णय ले लिया है। इस फिल्म को रोहित धवन (Rohit Dhawan) बनाने वाले थे।

Tiger Shroff

Tiger Shroff's Rambo Postponed Again: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल में अक्षय कुमार दिखाई देंगे। यह पहली बार होगा जब इन स्टार्स को जोड़ी बड़े परदे पर नजर आएंगी। 'बड़े मियां छोटे मियां' के अलावा टाइगर श्रॉफ को लेकर खबरें थी कि वो जल्द ही फिल्म 'रेम्बो' (Rambo) की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म को लेकर अब जो अपडेट सामने आया है उनके मुताबिक 'रेम्बो' को एक बार स्थगित कर दिया गया था। आइए जानिए फिल्म को टालने के पीछे क्या कारण है?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार टाइगर श्रॉफ की 'रेम्बो' पर एक बार फिर काले बादल छा गए हैं। फिल्म को रोहित धवन डायरेक्टर करने वाले थे और सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को प्रोड्यूस करने का जिम्मा उठाया था। हालांकि बजट की वजह से ये फिल्म बार-बार डिले हो रही है। लगभग 150 करोड़ रुपये के बजट के साथ स्टूडियो पार्टनर जियो स्टूडियोज ने 'रेम्बो' के साथ आगे बढ़ने से पहले 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज का इंतजार करने को कहा है।

बता दें टाइगर श्रॉफ की 'रेम्बो' को इस साल जुलाई में शुरू किया जाना था। वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ को आखिरी बार फिल्म 'गणपत' में देखा गया था। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल में कृति सेनॉन नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसे विकास बहल ने बनाया था

End Of Feed