Tiger VS Pathaan पर लगी मेकर्स की मुहर, अब आमने-सामने उतरेंगे शाहरुख खान और सलमान खान
Tiger Vs Pathaan: बॉलीवुड फिल्म 'पठान' में लोगों को शाहरुख खान का जलवा तो दिखा ही था, साथ ही सलमान खान के कैमियो ने भी तूफान मचा दिया था। खास बात तो यह है कि अब दोनों ही एक साथ फिल्म में नजर आएंगे, जिसका टाईटल 'टाइगर वर्सेज पठान' होगा।
अब आमने-सामने होंगे टाइगर और पठान
Tiger Vs Pathaan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए लोग बेताब हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' में सलमान खान (Salman Khan) के कुछ पलों के कैमियो ने ही तबाही मचा दी थी। इस क्रेज को देखते हुए अब वायआरएफ ने फैंस को तोहफा दिया है। दरअसल, मेकर्स ने फिल्म बनाने का फैसला किया है, जिसमें दर्शकों को शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ देखने का मौका मिलेगा। इस मूवी का टाईटल 'टाइगर Vs पठान' होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Nayanthara के बाद अब बॉलीवुड में झंडे गाड़ेंगी सामंथा रुथ प्रभू, सलमान खान संग लगाएंगी रोमांस का तड़का!
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साल 2024 में 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। साथ ही मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी दोनों कलाकारों से चर्चा कर ली है। इस बारे में बात करते हुए मूवी से जुड़े सूत्र ने कहा, "फिल्म की स्क्रिप्ट पर शाहरुख खान और सलमान खान से अलग-अलग मीटिंग में आदित्य चोपड़ा ने चर्चा की थी और दोनों ही कलाकारों ने मूवी के लिए हामी भरी है। टाइगर बनाम पठान, दो जासूसों की कहानी पर आधारित होगी। सलमान खान और शाहरुख खान, दोनों ही सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्टोरियल में एक-दूजे के आमने-सामने उतरने के लिए एक्साइटेड हैं।"
खबरों की मानें तो 'टाइगर 3' (Tiger 3) के बाद मेकर्स 'टाइगर vs पठान' की तैयारियां शुरू कर देंगे। फिल्म की शूटिंग मार्च 2024 में शुरू होगी, ऐसे में तैयारियां करीब 5 महीनों तक चलने वाली हैं।
बता दें कि 'करण अर्जुन' के 30 सालों बाद सलमान खान और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को किसी मूवी में साथ देखने का मौका मिलेगा। वरना आज तक सलमान खान को शाहरुख खान की फिल्म में कैमियो करते ही देखा गया है। ऐसे में मेकर्स भी बड़े स्तर पर इसकी तैयारियां कर रहे हैं।
"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited