Tiger VS Pathaan पर लगी मेकर्स की मुहर, अब आमने-सामने उतरेंगे शाहरुख खान और सलमान खान

Tiger Vs Pathaan: बॉलीवुड फिल्म 'पठान' में लोगों को शाहरुख खान का जलवा तो दिखा ही था, साथ ही सलमान खान के कैमियो ने भी तूफान मचा दिया था। खास बात तो यह है कि अब दोनों ही एक साथ फिल्म में नजर आएंगे, जिसका टाईटल 'टाइगर वर्सेज पठान' होगा।

अब आमने-सामने होंगे टाइगर और पठान

Tiger Vs Pathaan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए लोग बेताब हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' में सलमान खान (Salman Khan) के कुछ पलों के कैमियो ने ही तबाही मचा दी थी। इस क्रेज को देखते हुए अब वायआरएफ ने फैंस को तोहफा दिया है। दरअसल, मेकर्स ने फिल्म बनाने का फैसला किया है, जिसमें दर्शकों को शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ देखने का मौका मिलेगा। इस मूवी का टाईटल 'टाइगर Vs पठान' होने वाला है।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साल 2024 में 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। साथ ही मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी दोनों कलाकारों से चर्चा कर ली है। इस बारे में बात करते हुए मूवी से जुड़े सूत्र ने कहा, "फिल्म की स्क्रिप्ट पर शाहरुख खान और सलमान खान से अलग-अलग मीटिंग में आदित्य चोपड़ा ने चर्चा की थी और दोनों ही कलाकारों ने मूवी के लिए हामी भरी है। टाइगर बनाम पठान, दो जासूसों की कहानी पर आधारित होगी। सलमान खान और शाहरुख खान, दोनों ही सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्टोरियल में एक-दूजे के आमने-सामने उतरने के लिए एक्साइटेड हैं।"

End Of Feed