Vineet Jain ने CM भूपेंद्रभाई पटेल की मौजूदगी में किया 69वें Filmfare Award का ऐलान, कई दिग्गज सितारे भी रहे मौजूद

Times Group MD Vineet Jain Announces 69th Filmfare Awards 2024: सिनेमाजगत के चर्चित अवॉर्ड शो फिल्मफेयर के 69वें सत्र का ऐलान हो चुका है। इसकी घोषणा खुद टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने फिल्मफेयर राउंड टेबल में की है। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ-साथ सिनेमा जगत के दिग्गज सितारे भी उपस्थित रहे।

Vineet Jain ने CM भूपेंद्रभाई पटेल की मौजूदगी में किया 69वें Filmfare Award का ऐलान, कई दिग्गज सितारे भी रहे मौजूद

Times Group MD Vineet Jain Announces 69th Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर अवॉर्ड इस बार 69वें सत्र के साथ सिनेमाजगत में हो रहे बेहतरीन कामों को पुरस्कार से नवाजने के लिए तैयार हैं। इसका ऐलान खुद टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन (Vineet Jain) ने फिल्मफेयर राउंड टेबल (Filmfare Round Table) में किया है, जिसमें बोनी कपूर, मधुर भंडारकर और जैकी भगनानी सहित सिनेमाजगत के कई दिग्गज सितारे और फिल्ममेकर भी शामिल हुए। खास बात तो यह है कि अवॉर्ड शो को और बेहतरीन बनाने के लिए इस बार फिल्मफेयर ने गुजरात टूरिज्म से हाथ मिलाया है।

यह भी पढ़ें: Kabir Singh की अपार सफलता के बाद अब सीक्वल की तैयारी में लगे हैं शाहिद कपूर! फैंस के सामने उगला सच

फिल्मफेयर राउंड टेबल (Filmfare Round Table) में सिनेमा जगत के दिग्गज सितारों के साथ-साथ गुजरात सरकार के कई सदस्य भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल (CM Bhupendrabhai Patel) के साथ-साथ वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, पर्यटक मंत्री मुलुभाई बेरा, उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, आईएएस राज कुमार, आईएएस एसजे हैदर और आईएएस हरीत शुक्ला जैसे दिग्गज लोगों ने भी शिरकत की।

फिल्मफेयर राउंड टेबल (Filmfare Round Table) के दौरान टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने गुजरात सरकार का स्वागत किया और उनका आभार भी जताया। उन्होंने फिल्मइंडस्ट्री में गुजरात सरकार के योगदान की सराहना की, साथ ही भारतीय सिनेमा और गुजरात के बीच सफल पार्टनरशिप की स्थापना की उम्मीद भी जहिर की।

फिल्मफेयर के सिलसिले में बात करते हुए टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन (Vineet Jain) ने कहा, "पिछले 70 वर्षों से फिल्मफेयर अवॉर्ड ने उत्कृष्टता के प्रतीक के तौर पर काम किया है और फिल्म उद्योग में मौजूद टैलेंट को पहचाना है, साथ ही उसकी सराहना भी की है। आज फिल्मफेयर मनोरंजन उद्योग को गुजरात राज्य के साथ जोड़कर बहुत गर्व महसूस कर रहा है। राज्य की संस्कृति, मैन पॉवर और यहां के लोगों ने फिल्ममेकर को उनके प्रोजेक्ट को बेहतरीन बनाने में काफी मदद की है। गुजरात सरकार भी हमेशा से ही फिल्ममेकर्स का समर्थन करती आई है, चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में हो या फिर नीतियों के मामले में।"

28 जनवरी को होगा फिल्मफेयर अवॉर्ड

बता दें कि इस बार 69वां फिल्मफेयर 2024 में 28 जनवरी को गुजरात में आयोजित होने वाला है। इस बात का ऐलान करते हुए विनीत जैन ने कहा, "मैं इस यादगार 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का जश्न गुजरात में 28 जनवरी को आप लोगों के साथ मनाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited