Times Music ने संगीत की दुनिया में रखा मील का पत्थर, Symphony Recording और ARC Musicq की खरीदारी का किया ऐलान
टाइम्स म्यूजिक (Times Music) ने संगीत की दुनिया में एक कदम और बढ़ाते हुए सिम्फनी रिकॉर्डिंग कंपनी (Symphony Recording Co.) और एआरसी म्यूजिक (Arc Musicq) की खरीदारी की घोषणा की है। इस खबर के सामने आने के बाद इसके बारे में इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब चर्चा हो रही है।



टाइम्स म्यूजिक ने दो बड़ी भारतीय क्षेत्रीय रिकॉर्ड लेबल्स सिम्फनी रिकॉर्डिंग कंपनी (Symphony Recording Co.) और एआरसी म्यूजिक (Arc Musicq) को खरीदने का ऐलान कर दिया है। साल 2023 में हुई प्राइमरी वेव म्यूजिक के साथ साझेदारी के बाद टाइम्स म्यूजिक के लिए यह पहली बड़ी खरीदारी है। आपको बता दें कि प्राइमरी वेव म्यूजिक दुनिया की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट म्यूजिक प्रकाशन कंपनियों में से एक है, जिसने टाइम्स म्यूजिक में बड़ा निवेश किया था। सिम्फनी और एआरसी दोनों ही टाइम्स म्यूजिक के लिए काफी फायदेमंद होने वाले हैं क्योकिं ये लेबल्स इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान रखते हैं।
सिम्फनी रिकॉर्डिंग कंपनी की शुरुआत साल 1983 में एक म्यूजिक स्टोर से हुई थी और अब यह साउथ इंडिया की सबसे बड़ी भक्ति संगीत कंपनी बन गई है। सिम्फनी रिकॉर्डिंग कंपनी के पास 350 से ज्यादा ऑडियो और 100 वीडियो एल्बम हैं। सिम्फनी ने डॉ. बालमुरली कृष्णा, डॉ. एस.पी. बालासुब्रमण्यम और चित्रा जैसे बड़े कलाकारों के साथ भी काम किया है। इनके भक्ति गानों से यूट्यूब पर कमाई पिछले 4 सालों में दोगुनी हो गई है। आपको बता दें कि सिम्फनी के 6 यूट्यूब चैनलों पर करीब 2 अरब से ज्यादा व्यूज हैं। इस खरीदारी से टाइम्स म्यूजिक को तमिल बाजार में भक्ति संगीत के क्षेत्र में मजबूती मिलेगी।
एआरसी म्यूजिक कंपनी साल 1985 में शुरू हुई थी। इस कंपनी का कन्नड़ म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी नाम है। ये कंपनी फिल्म, भक्ति और लोक संगीत पर काम करती आई है। इसके 4 यूट्यूब चैनलों पर भी 2 अरब से ज्यादा व्यूज हैं और पिछले 3 सालों में इसकी यूट्यूब कमाई 4 गुना बढ़ गई है।
इस खरीदारी पर टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने कहा, 'ये खरीदारी टाइम्स म्यूजिक की ग्रोथ और टाइम्स ग्रुप के एंटरटेनमेंट जगत में विस्तार के लिए बड़ा कदम है।'
टाइम्स म्यूजिक के सीईओ मंदार ठाकुर ने कहा, 'हम सिम्फनी और एआरसी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। ये साझेदारी हमें संगीत की दुनिया में एक नए मुकाम पर पहुंचा देगी। इससे हमारा दुनियाभर में खूब नाम होगा।'
प्राइमरी वेव म्यूजिक के डेविड लॉयटर्टन ने कहा, 'हमने टाइम्स म्यूजिक के साथ इसलिए हाथ मिलाया ताकि भारत जैसे बढ़ते बाजारों में हमारी ग्रोथ हो। यहां संगीत लोगों के दिलों में बसता हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे ...और देखें
'सिकंदर' के साथ रिलीज किया जाएगा 'केसरी 2' का टीजर, 'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने पीछे खींचे हाथ
Pranali Rathod और Aashay Mishra साथ काम करते-करते एक-दूजे को दे बैठे दिल, डेटिंग की अफवाहों पर एक्टर ने उगला सच
Tejasswi Prakash संग कभी कुकिंग कॉम्पिटिशन नहीं करेंगे Karan Kundrra, वजह जान छूट जाएगी आपकी हंसी
कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची Neha Kakkar के सपोर्ट में उतरे भाई Tony, बताई लेट होने की वजह
Sonu Nigam ने बीच में ही रोका दिल्ली में हुआ कॉन्सर्ट, स्टूडेंट्स ने सिंगर पर फेंकी बोतलें और पत्थर
मुस्लिम धर्मगुरु ने नवरात्रि पर मीट की दुकानें बंद रखने का किया समर्थन, 'सौगात-ए-मोदी' पहल की तारीफ की
बड़े इवेंट के साथ रिलीज होगा संजय दत्त स्टारर 'द भूतनी' का ट्रेलर, इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर मचाएगा धमाल
Shimla Accident: शिमला के गहरी खाई में गिरी कार, मां-बेटी समेत 4 लोगों की मौके पर मौत
Finance Bill 2025: फाइनेंस बिल पर बोलीं वित्त मंत्री, 'टैक्स पर मिलेगी बड़ी राहत, आयकर में सालाना 20% हो रहा इजाफा'
'सिकंदर' के साथ रिलीज किया जाएगा 'केसरी 2' का टीजर, 'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने पीछे खींचे हाथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited