टाइम्स म्यूजिक ने किया नंदी सिस्टर्स संग कोलैबोरेशन का ऐलान, सिंगर्स ने जताया आभार
Times Music and the Nandy Sisters Collaboration: टाइम्स म्यूजिक ने एक बड़ा घोषणा कर के संगीत की दुनिया में धमाल मचा दिया है। टाइम्स म्यूजिक नंदी सिस्टर्स के नाम से जानी जाने वाली अंतरा और अंकिता नंदी के साथ कोलैबोरेशन का ऐलान कर दिया है। इस कोलैबोरेशन को लेकर हर तरफ खूब चर्चा हो रही है।
nandani sisters
Times Music and the Nandy Sisters Collaboration: टाइम्स म्यूजिक हर दिन एक नए मुकाम को छू रहा है। टाइम्स म्यूजिक के गाने हर तरफ धूम मचा रहे हैं। टाइम्स म्यूजिक के परिवार में अब तक कई बड़े नाम जुड़ चुके हैं। अब इसी कड़ी में नंदी सिस्टर्स के नाम से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अंतरा और अंकिता नंदी भी टाइम्स म्यूजिक के साथ कोलैबोरेशन करने जा रही हैं। इस खबर के सामने आने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि नंदी सिस्टर्स बॉलीवुड, टीवी से लेकर साउथ की फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं। इन दोनों सिंगर्स की ए.आर. रहमान, सोनू निगम और शंकर महादेवन जैसे दिग्गज भी तारीफ कर चुके हैं।
टाइम्स म्यूजिक के सीईओ मंदार ठाकुर ने नंदी सिस्टर्स के साथ हुए कोलैबोरेशन को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, 'नंदी सिस्टर्स के टाइम्स म्यूजिक के साथ हुए कोलैबोरेशन को लेकर खुशी हो रही है और हम उम्मीद करते है कि हमारा ये साथ काफी रोमांच से भरा होगा।'
टाइम्स म्यूजिक के साथ हुए कोलैबोरेशन को लेकर नंदी सिस्टर्स भी काफी खुश हैं। नंदी सिस्टर्स ने कोलैबोरेशन को लेकर कहा, 'जब पुणे में हमने अपने वीडियो बनाने शुरू किए थे, तब टाइम्स म्यूजिक ने हमारे ऊपर विश्वास जताया था और साथ दिया था। टाइम्स म्यूजिक हमारे साथ हर मोड़ पर खड़ा रहा है। टाइम्स म्यूजिक के साथ आगे काम करने के लिए हम काफी उत्साहित हैं। टाइम्स म्यूजिक हमारे परिवार की तरह है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें
EXCLUSIVE: मीडिया के सामने क्यों अपना चेहरा छिपाते हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान? एक्टर के करीबी ने खोली पोल
Exclusive: बॉलीवुड के बाद टीवी की दुनिया में तूफान मचाएंगी पद्मिनी कोल्हापुरे, इस शो से रखेंगी कदम
EXCLUSIVE: सैफ अली खान को सिक्योरिटी देने पर रोनित रॉय ने की खुलकर बात, बोले 'अब कोई उन्हें टच...'
'ये जवानी है दीवानी' के बाद दीपिका पादुकोण की इस फिल्म को किया जाएगा री-रिलीज, सामने आई डेट
'हम साथ में रहते हैं'- बॉयफ्रेंड का हाथ थामकर बोलीं हिना खान तो लोगों ने दिया ताना, बोले- इसे नाजायज रिश्ता कहते हैं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited