होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

टाइम्स म्यूजिक ने किया नंदी सिस्टर्स संग कोलैबोरेशन का ऐलान, सिंगर्स ने जताया आभार

Times Music and the Nandy Sisters Collaboration: टाइम्स म्यूजिक ने एक बड़ा घोषणा कर के संगीत की दुनिया में धमाल मचा दिया है। टाइम्स म्यूजिक नंदी सिस्टर्स के नाम से जानी जाने वाली अंतरा और अंकिता नंदी के साथ कोलैबोरेशन का ऐलान कर दिया है। इस कोलैबोरेशन को लेकर हर तरफ खूब चर्चा हो रही है।

nandani sistersnandani sistersnandani sisters
nandani sisters

Times Music and the Nandy Sisters Collaboration: टाइम्स म्यूजिक हर दिन एक नए मुकाम को छू रहा है। टाइम्स म्यूजिक के गाने हर तरफ धूम मचा रहे हैं। टाइम्स म्यूजिक के परिवार में अब तक कई बड़े नाम जुड़ चुके हैं। अब इसी कड़ी में नंदी सिस्टर्स के नाम से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अंतरा और अंकिता नंदी भी टाइम्स म्यूजिक के साथ कोलैबोरेशन करने जा रही हैं। इस खबर के सामने आने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि नंदी सिस्टर्स बॉलीवुड, टीवी से लेकर साउथ की फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं। इन दोनों सिंगर्स की ए.आर. रहमान, सोनू निगम और शंकर महादेवन जैसे दिग्गज भी तारीफ कर चुके हैं।

टाइम्स म्यूजिक के सीईओ मंदार ठाकुर ने नंदी सिस्टर्स के साथ हुए कोलैबोरेशन को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, 'नंदी सिस्टर्स के टाइम्स म्यूजिक के साथ हुए कोलैबोरेशन को लेकर खुशी हो रही है और हम उम्मीद करते है कि हमारा ये साथ काफी रोमांच से भरा होगा।'

टाइम्स म्यूजिक के साथ हुए कोलैबोरेशन को लेकर नंदी सिस्टर्स भी काफी खुश हैं। नंदी सिस्टर्स ने कोलैबोरेशन को लेकर कहा, 'जब पुणे में हमने अपने वीडियो बनाने शुरू किए थे, तब टाइम्स म्यूजिक ने हमारे ऊपर विश्वास जताया था और साथ दिया था। टाइम्स म्यूजिक हमारे साथ हर मोड़ पर खड़ा रहा है। टाइम्स म्यूजिक के साथ आगे काम करने के लिए हम काफी उत्साहित हैं। टाइम्स म्यूजिक हमारे परिवार की तरह है।'

End Of Feed