Times Music संग हाथ मिलाने को उत्साहित नकाश अजीज, DCA Music का भी मिलेगा साथ

Times Music, Dharma-Cornerstone agency and Nakash Aziz Partnership: नकाश अजीज के लिए हो रही टाइम्स म्यूजिक और धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी म्यूजिक के बीच हो रही पार्टनरशिप संगीत की दुनिया में धमाल मचाने वाली है। इस साझेदारी को लेकर नकाश अजीज भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

Times Music Dharma Cornerstone agency and Nakash Aziz Partnership (1)

Times Music Dharma Cornerstone agency and Nakash Aziz Partnership: टाइम्स म्यूजिक एक के बाद एक नई बुलंदियां छू रहा है। टाइम्स म्यूजिक द्वारा लाए गए गाने हर तरफ धूम मचा रहे हैं। अब इन सब के बीच टाइम्स म्यूजिक ने एक ऐसा काम कर दिया है जिसके बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाला है। टाइम्स म्यूजिक ने नकाश अजीज के लिए DCA म्यूजिक के साथ हाथ मिलाया है। इसको लेकर म्यूजिक की दुनिया में काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि नकाश अजीज अपने गानों से बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में धमाल मचा चुके हैं। नकाश अजीज ने "गंदी बात" और "साड़ी के फाल सा" (र... राजकुमार), "सेल्फी ले ले रे" (बजरंगी भाईजान), "सेकंड हैंड जवानी" (कॉकेटेल), और "पुष्पा पुष्पा" समेत कई गानों से लोगों का दिल जीता है।

पार्टनरशिप करेगी कमाल

नकाश अजीज के लिए हो रही टाइम्स म्यूजिक और DCA म्यूजिक इस इंडस्ट्री को एक नए मुकाम पर ले जाएगी। नकाश अजीज इस पार्टनरशिप के द्वारा एक बार फिर दिल जीतने वाला गाना लेकर सामने आएंगे। नकाश अजीज और DCA म्यूजिक के साथ काम करने को लेकर टाइम्स म्यूजिक के सीईओ मंदार ठाकुर ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि 'टाइम्स म्यूजिक को डीसीए के साथ पार्टनरशिप और नकाश अजीज के साथ काम करने में काफी खुशी है।' तो वहीं धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (DCA) के सीईओ उदय सिंह ने नकाश अजीज और टाइम्स म्यूजिक से हो रही पार्टनरशिप पर खुशी जाहिर की। साथ ही साथ टाइम्स म्यूजिक और नकाश अजीज की तारीफ भी की।

नकाश अजीज ने कही ये बात

टाइम्स म्यूजिक के साथ काम करने पर नकाश अजीज ने अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि 'टाइम्स म्यूजिक के साथ काम करने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। टाइम्स म्यूजिक के साथ मुझे लगता है हम नए प्रयोग कर सकते हैं और एक नया मुकाम बना सकते हैं। टाइम्स म्यूजिक के साथ आने वाले नए गाने को लेकर काफी उत्साहित हूं। '

End Of Feed