Times Now Nav Bharat Year Ender 2023: संदीप रेड्डी वांगा से लेकर एटली तक की फिल्मों ने चलाया जादू, बॉक्स ऑफिस पर हुई पैसों की बारिश
Times Now Nav Bharat Year Ender 2023: इस साल बॉक्स ऑफिस पर पठान से लेकर सालार तक का जलवा रहा। क्या आप जानते हैं इन हिट फिल्मों के डायरेक्टर कौन हैं। आइए इस साल के बेस्ट टॉप 5 डायरेक्टर्स के बारे में जानते हैं।
Best Directors 2023 (credit pic: instagram)
Times Now Nav Bharat Year Ender 2023: हम साल 2023 के आखिरी महीने में पहुंच चुके हैं। ये साल सिनेमाजगत के लोगों के लिए काफी शानदार रहा। इस साल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। आज हम इस साल के बेस्ट डायेक्टर के बारे में जानते हैं। इस लिस्ट में संदीप रेड्डी वांगा से लेकर करण जौहर तक का नाम शामिल है।
1. संदीप रेड्डी वांगा
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलक मचा दिया है। फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने किया है। एनिमल में निर्देशक ने कई बदलाव किए हैं। फिल्म 3 घंटे 21 मिनट की है। फिल्म में एक्शन का भरपूर तड़का है। फिल्म के हर कैरेक्टर को निर्देशक ने स्पेस दिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
2. एटली
शाहरुख खान की जवान इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। एटली के स्टाइल ने फैंस का दिल जीत लिया। जवान के बाद एटली सिर्फ साउथ में ही नहीं हिंदी बेल्ट में भी फेमस हो गए है। एटली जवान के बाद वरुण धवन के साथ वीडी 18 पर काम कर रहे हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है।
3. करण जौहर
करण जौहर ने इस साल रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन किया था। लंबे समय बाद करण ने बतौर निर्देशक वापसी की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की सिजलिंग केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। रॉकी और रानी की लव स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था।
4. सिद्धार्थ आनंद
एक्शन डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई की। पठान और टाइगर 3 को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। दोनों फिल्मों में एक्शन और थ्रिलर का भरपूर डोज था। सिद्धार्थ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों के लेकर चर्चा में है।
5. प्रशांत नील
साउथ डायरेक्टर प्रशांत नील की सालार ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। सालार इस साल की हाईएस्ट ओपनर फिल्म है। सालार में प्रशांत के काम ने दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया है। सालार से पहले प्रशांत ने केजीएफ के लिए जाना जाता था। केजीएफ की पॉपुलर फ्रेंचाइजी को प्रशांत ने डायरेक्ट किया था। प्रशांत केजीएफ 3 पर जल्द काम शुरू करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited