Times Now Summit 2025: सैफ अली खान पर हुए हमले पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं रोने लगी थी...'

Sara Ali Khan Reacts on Saif Ali Khan attack: टाइम्स नाउ समिट 2025 (Times Now Summit 2025) के मंच पर सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान पर हुए हमले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना से वो काफी ज्यादा डर गई थी। हालांकि जब उन्हें ये बात चला कि उनके पिता खतरे से बाहर है तब उन्होंने राहत की सांस ली।

sara ali khan times summit

sara ali khan times summit

Times Now Summit 2025: टाइम्स नाउ समिट 2025 (Times Now Summit 2025) की शुरुआत हो चुकी है। इस इवेंट में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान शामिल हुई। इस दौरान सारा अली खान ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि वो अपनी लाइफ में शोशा नहीं चाहती हैं। वो सिंपल जिंदगी जीती और ज्यादा लाइमलाइट में नहीं आना चाहती हैं। बता दें कि इस इवेंट में सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान पर हुए हमले पर बात की। सारा अली खान ने बताया कि ये उनके लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं था।

रोने लगी थी सारा अली खान

टाइम्स नाउ समिट 2025 के मंच पर सारा अली खान ने बताया कि इस घटना से वो काफी ज्यादा डर गई थी। उन्होंने कहा, 'मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं है क्योंकि मैं सदमे में चली गई थी। 'मैं और मेरा भाई इब्राहीम सीधे अस्पताल गए, जहां हमें पता चला कि मेरे पिता सैफ अली खान खतरे से बाहर है। ये बात सुनकर मुझे राहत मिली। मेरे पिता सैफ अली खान शुरू से ही फाइटर है। वो चोटिल होने के बाद भी एक टाइगर की तरह वॉक कर रहे थे। लेकिन मैं उस वक्त रोने लगी थी।'

सारा अली खान ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

बताते चलें कि सारा अली खान ने टाइम्स नाउ समिट 2025 में ट्रोलिंग को लेकर भी बात की। इस दौरान उन्होंने बताया, 'अगर मेरे काम में कोई दिक्कत है तो उस चीज में आप मुझे बोल सकते हो। लेकिन अगर कोई मेरी पर्सनल लाइफ पर कमेंट करेगा तो वो बर्दाश्त से बाहर है।' मालूम हो कि सारा अली खान की फिल्म स्काईफोर्स हाल ही में रिलीज हुई थी। इस मूवी में उनके साथ अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया भी नजर आए थे। सारा अली खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited