Times Now Year Ender 2023: दमदार कहानी के बावजूद 12th Fail सहित इन फिल्मों को नहीं मिल पाया भाव, एक बार जरूर देखें
Times Now Year Ender 2023: हम सभी पठान, जवान, एनिमल, गदर 2 के बारे में जानते हैं। ये सभी फिल्में अलग-अलग कारणों से लाइमलाइट में थी। इन फिल्मों के लेकर हाईप बनी हुई थी। लेकिन क्या आप इस साल की अंडररेटेड फिल्मों के बारे में जानते हैं।
Most Under Rated Movies 2023
Times Now Year Ender 2023: इस साल बॉक्स ऑफिस पर पठान, जवान, एनिमल जैसी धमाकेदार फिल्में रिलीज हुई। इन फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज छाया रहा। बिग बजट मूवी के रिलीज को लेकर हमेशा ही फैंस उत्साहित रहते हैं। आज हम उन फिल्मों की बात करेंगे जिनकी शानदार कहानी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन नहीं किया है। इन फिल्मों को एक बार देखना तो जरूर बनता है। इस साल की अंडररेटेड मूवी की लिस्ट में विक्रांत मेस्सी की '12वीं फेल' से लेकर मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' तक का नाम शामिल है।
1. 12वीं फेल (12th Fail)
विक्रांत मेस्सी की फिल्म 12वीं फेल कंगना रनौत की तेजस के साथ रिलीज हुई थी। 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म को आईएमडीबी ने 9.2 रेटिंग थी। ये एक नॉन कमर्शियल फिल्म थी जिसे लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
2. सिर्फ एक बंदा काफी है (Sirf Ek Banda Kafi Hai)
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' पहले जी 5 पर रिलीज हुई थी। जी 5 पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद फिल्म को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। थिएटर्स में फिल्म को उस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी। मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
3. भीड़ (Bheed)
अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। भीड़ में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी कोरोना के बाद पहले लॉकडाउन पर आधारित थी। लॉकडाउन के दौरान लोगों पर इसका क्या प्रभाव पड़ा। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। आईएमडीबी ने इस फिल्म को 6.7 रेटिंग दी थी।
4. कटहल (Kathal: A Jackfruit Mystery)
सान्या मल्होत्रा की कटहल काफी जबरदस्त है। फिल्म की कहानी कटहल की चोरी से शुरू होती जिसमें अलग-अलग मुद्दों को बारिकी से दिखाया गया है। कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस इस फिल्म की यूएसपी है। कटहल को आईएमडीबी ने 6.7 रेटिंग दी है। इस लो बजट मूवी को जरूर एक बार देखें।
5. थ्री ऑफ अस (Three Of Us)
शेफाली शाह,स्वानंद किरकिरे और जयदीप अहलावत की 'थ्री ऑफ अस' शानदार मूवी है। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। थ्री ऑफ अस की कहानी में एक नयापन दिखाया गया है। आपको इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Pushpa 2: श्रीलीला और अल्लू अर्जुन के धमाकेदार आइटम सॉन्ग के लिए हो जाइए तैयार, कुछ ही घंटों में हो रहा है रिलीज
C.I.D 2: इस दिन शुरू हो रहा है सबका फेवरेट शो सीआईडी सीजन 2 , जाने कब और कहाँ देख सकते हैं नए एपिसोड
AR Rahman के तलाक से नाम जुड़ने पर Bassist Mohini ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे पता है ये सब क्या चल रहा है...'
गोविंदा को गुपचुप डेट कर रही थी नीलम कोठारी? एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी
Bigg Boss 18 के सेट पर पटाखा बनकर पहुंची Hina Khan, ब्रेस्ट कैंसर में भी चांद सा चमका चेहरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited