Tira Grazia Fashion Awards 2025: तमन्ना को मिली थी वजन कम करने की सलाह, तृप्ति डिमरी ने किया था ये अजीब फैशन

Tira Grazia Fashion Awards 2025: बी-टाउन का एक बड़ा इवेंट 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' इवेंट की यूनिकनेस रही। इस इवेंट में स्टार्स ने अपनी ब्यूटी और लाइफ में मिली सबसे खराब सलाह को लेकर खुलासा किया।

Tira Grazia Fashion Awards 2025

Tira Grazia Fashion Awards 2025

Tira Grazia Fashion Awards 2025: बॉलीवुड से जुड़े एक के बाद एक इवेंट चर्चा में बना रहते हैं। इसी बीच बी-टाउन में 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' की धूम है। 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' अपनी यूनिकनेस की वजह से काफी सुर्खियों रहा। इस इवेंट में रेड की जगह पिंक कार्पेट बिछाया गया था। 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने हिस्सा लिया और अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन सबका ध्यान तमन्ना भाटिया, तृप्ति डिमरी, सामंथा रुथ प्रभु समेत कई एक्ट्रेस ने अपनी बातों से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इन एक्ट्रेस इवेंट के दौरान अपनी लाइफ में मिली सबसे अजीबोगरीब फैशन सलाह के बारे में बताया। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

तमन्ना भाटिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इवेंट में अपने धांसू लुक से चार-चांद लगा दिए। एक्ट्रेस लाइफ में मिली सबसे अजीब सलाह के बारे में बताते हुए कहा 'मुझे वजन कम करने की एडवाइज मिली थी'।

तृप्ति डिमरी

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने इवेंट के दौरान कई सारे राज खोले। एक्ट्रेस ने बताया कि सलवार कमीज के साथ स्नीकर्स पहनना उनकी लाइफ की सबसे अजीब फैशन सलाह थी। एक्ट्रेस इवेंट के दौरान खुलासा किया कि वो हर समय अपने बैग में मॉइस्चराइजर लेकर चलती हैं।

सामंथा रुथ प्रभु

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने इवेंट में धूम मचा दी। एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों ने उन्हें 'किसी और की तरह बनने की कोशिश करो' की सलाह दी। जो एक्ट्रेस को उनकी लाइफ की सबसे अजीब सलाह लगी।

नुसरत भरुचा

'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' इवेंट में नुसरत भरुचा ही छा गईं। एक्ट्रेस ने बताया कि सिर पर बनाए गए बूफांट्स सबसे खराब फैशन सलाह थी जो मैंने सुनी या अपनाई।

कहां हुआ था ' टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' इवेंट

बी-टाउन में चर्चा में रहना वाला 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' मुंबई के वर्ली में जोलीज में आयोजित हुआ था। इस इवेंट में बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ से स्टार्स भी पहुंचे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited