होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Tira Grazia Fashion Awards 2025: तमन्ना को मिली थी वजन कम करने की सलाह, तृप्ति डिमरी ने किया था ये अजीब फैशन

Tira Grazia Fashion Awards 2025: बी-टाउन का एक बड़ा इवेंट 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' इवेंट की यूनिकनेस रही। इस इवेंट में स्टार्स ने अपनी ब्यूटी और लाइफ में मिली सबसे खराब सलाह को लेकर खुलासा किया।

Tira Grazia Fashion Awards 2025Tira Grazia Fashion Awards 2025Tira Grazia Fashion Awards 2025
Tira Grazia Fashion Awards 2025

Tira Grazia Fashion Awards 2025: बॉलीवुड से जुड़े एक के बाद एक इवेंट चर्चा में बना रहते हैं। इसी बीच बी-टाउन में 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' की धूम है। 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' अपनी यूनिकनेस की वजह से काफी सुर्खियों रहा। इस इवेंट में रेड की जगह पिंक कार्पेट बिछाया गया था। 'टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025' में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने हिस्सा लिया और अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन सबका ध्यान तमन्ना भाटिया, तृप्ति डिमरी, सामंथा रुथ प्रभु समेत कई एक्ट्रेस ने अपनी बातों से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इन एक्ट्रेस इवेंट के दौरान अपनी लाइफ में मिली सबसे अजीबोगरीब फैशन सलाह के बारे में बताया। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

तमन्ना भाटिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इवेंट में अपने धांसू लुक से चार-चांद लगा दिए। एक्ट्रेस लाइफ में मिली सबसे अजीब सलाह के बारे में बताते हुए कहा 'मुझे वजन कम करने की एडवाइज मिली थी'।

तृप्ति डिमरी

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने इवेंट के दौरान कई सारे राज खोले। एक्ट्रेस ने बताया कि सलवार कमीज के साथ स्नीकर्स पहनना उनकी लाइफ की सबसे अजीब फैशन सलाह थी। एक्ट्रेस इवेंट के दौरान खुलासा किया कि वो हर समय अपने बैग में मॉइस्चराइजर लेकर चलती हैं।

End Of Feed