Tishaa Kumar Funeral: तिशा के अंतिम दर्शन करने रोते-बिलखते हुए पहुंचे पिता कृष्णा कुमार, करीबियों ने हाथ पकड़कर दिया सहारा
Tishaa Kumar Funeral Video: तिशा की अंतिम यात्रा से उनके पिता कृष्ण कुमार का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कृष्ण कुमार की हालत देख कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाया। कृष्ण कुमार की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
Tishaa Kumar Funeral Video: टी-सीरीज के को ऑनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा (Tishaa Kumar) का 20 साल की उम्र में निधन हो गया। तिशा कुमार लंबे समय ले कैंसर से जंग लड़ रही थीं। लेकिन तिशा कुमार को इस जंग में हार मिली और अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। तिशा के निधन के बाद उनके पिता कृष्ण कुमार सदमे में चले गए हैं। 21 जुलाई को बारिश होने की वजह से आज यानी 22 जुलाई को तिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी बीच कृष्ण कुमार का एक वीडियो सामने आया है। कृष्ण कुमार की इस वीडियो में अपनी बेटी तिशा की अंतिम यात्रा में नजर आ रहे हैं। तिशा कुमार के पिता का वीडियो देखने के बाद कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है।
बेसुध दिखे कृष्ण कुमार
तिशा के पिता और टी-सीरीज के को ऑनर कृष्ण कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कृष्ण कुमार एकदम बेसुध नजर आ रहे हैं। कृष्ण कुमार अपनी बेटी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों का सहारा लेकर पहुंचे। कृष्ण कुमार के इस इमोशनल वीडियो को देखने के बाद कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है। कृष्ण कुमार की इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए दिखाई दिए। कोई कृष्ण कुमार को हिम्मत देता नजर आया, तो कोई कमेंट सेक्शन में ही भावुक को गया। कृष्ण कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
फिल्म एनिमल की स्क्रीनिंग पर स्पॉट हुई थीं तिशा
कृष्ण कुमार की बेटी और भूषण कुमार की कजिन तिशा के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। आपको बता दें कि तिशा को निधन से पहले रणबीर कपूर और अनिल कपूर की फिल्म एनिमल की स्क्रीनिंग पर नजर आई थीं। तिशा की स्क्रीनिंग से तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें
Thalapathy 69: विजय थलापति की लास्ट मूवी थलापति 69 की टली डेट? 2025 में भी नहीं होगी रिलीज
बिग बजट के कारण लेट हो सकती है कृष 4, राकेश रोशन ने बताया क्या है आगे की प्लानिंग
फाइटर से हुई स्काई फोर्स की तुलना पर सिद्धार्थ आनंद ने कसा तंज, ट्वीट करते हुए खींची टांग
Anupama 7 Twist: राही से प्यार की भीख मांगेगा प्रेम, घर से धक्के मारकर निकाल देगी अनुपमा की बेटी
Game Changer OTT Release Date: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी रामचरण की गेम चेंजर, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited