TJMM Box Office Collection Day 4: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, 'तू झूठी मैं मक्कार' ने की इतनी कमाई

TJMM Box Office Collection Day 4 Early Estimates: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। पठान के बाद यह साल 2023 की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़े अब सामने आ गए हैं।

Tu Jhoothi Main Makkaar box office collection day 4

Tu Jhoothi Main Makkaar box office collection day 4 (Image source: Instagram)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • ॉरणबीर-श्रद्धा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है।
  • फिल्म की रिलीज के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े आए सामने।
  • फिल्म को ऑडियंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

TJMM Box Office Collection Day 4 Early Estimates: शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद अबबॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म शहजादा और सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई हैं। फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को ऑडियंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। लव रंजन की यह फिल्म एक बेहतरीन एंटरटेनमेंट साबित हो रही है। होली की छुट्टी पर इस फिल्म को 8 मार्च को रिलीज किया गया है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने लगभग 15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। बड़े पर्दे पर रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है। तू झूठी मैं मक्कार के क्लाइमैक्स और गाने काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। आइए मूवी के चौथे दिन की कमाई पर एक नजर डालते हैं।

'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई में आई उछाल

फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक ठीक ठाक रहा है। रिलीज के चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े अब सामने आ गए हैं। चौथे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में बड़ी उछाल देखने को मिलने वाली है। फिल्म चौथे दिन 15 से 16 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस पर नजर डालें तो फिल्म ने लगभग 10.63 करोड़ की कमाई की थी। वही रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 10.34 करोड़ रहा था, जबकी फिल्म को 15.73 की अच्छी ओपनिंग मिली थी। लगभग 95 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई में वीकेंड पर बड़ा उछाल देखने को मिल रही है।

बता दें कि फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर और श्रद्धा के अलावा अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर भी मौजूद हैं। फिल्म की स्टोरी लाइन काफी अच्छी है, मूवी का क्लाईमैक्स बेहतरीन है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited