2000 करोड़ कमाएगी यश की Toxic, एक्टर ने 20th Century Fox संग बनाया जबरदस्त प्लान

20th Century Fox to distribute Toxic: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) इन दिनों अपनी नई फिल्म टॉक्सिक (Toxic) में व्यस्त हैं, जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो यश की टॉक्सिक को इंटरनेशनल कम्पनी 20th सेचुरी फॉक्स (20th Century Fox) इंटरनेशनल मूवी मार्केट में डिस्ट्रीब्यूट करेगी। यश टॉक्सिक के जरिए विदेश मूवी मार्केट कैप्चर करने के मूड में हैं, जिस कारण वो विदेशी प्रोडक्शन हाउस से हाथ मिलाना चाहते हैं।

Yash Toxic

Yash Toxic

20th Century Fox to distribute Toxic: केजीएफ फिल्म सीरीज स्टार यश ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर गीतू मोहनदास के साथ एक गैंगस्टर ड्रामा के लिए हाथ मिलाया है, जिसकी शूटिंग इन दिनों जारी है। यश और गीतू की इस गैंगस्टर ड्रामा का नाम टॉक्सिक है, जिसमें कियारा आडवाणी और नयनतारा अहम किरदार प्ले करती दिखाई देंगी। यश और गीतू लगातार टॉक्सिक की शूटिंग कर रहे हैं क्योंकि ये मूवी साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर कदम रखेगी। यश की केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे, जिस कारण वो टॉक्सिक के साथ भी कुछ ऐसा ही कमाल करना चाहते हैं। यश ने ये कारनामा करने के लिए 20th सेंचुरी फॉक्स के साथ खास प्लान बनाया है।

इंटरनेशनल मार्केट में Toxic को रिलीज करेगी 20th Century Fox

ऑनलाइन पोर्टल पिंकविला की ताजा खबर की मानें तो यश और केवीएन प्रोडक्शन्स इन दिनों 20th सेंचुरी फॉक्स के साथ चर्चा में है। फिल्म टॉक्सिक के मेकर्स चाहते हैं कि 10th सेंचुरी फॉक्स उनकी मूवी को इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज करे ताकि ये विदेशों में भी कमाई के झंडे गाड़े और सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दे। सूत्र के अनुसार, 'यश की टीम और 20th सेंचुरी फॉक्स के बीच में इन दिनों टॉक्सिक को विदेशी मूवी मार्केट में रिलीज करने को लेकर चर्चा हो रही है। टॉक्सिक के मेकर्स चाहते हैं कि उनके प्रोजेक्ट को ग्लोबल प्रोजेक्ट की तरह पहचान मिले। टॉक्सिक के मेकर्स इसे बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं क्योंकि वो इसे इंटरनेशनल मूवी की तरह ही बना रहे हैं। मेकर्स दिल खोलकर टॉक्सिक पर रुपये खर्च कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने 20th सेंचुरी फॉक्स के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है।'

2025 की गर्मी तक साफ हो पाएगी तस्वीर

टॉक्सिक मेकर्स की डील 20th सेंचुरी फॉक्स के साथ फाइनल होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। इनसाइडर्स की मानें तो 2025 की गर्मी तक तस्वीर क्लियर हो पाएगी। सूत्र के अनुसार, 'यश और गीतू टॉक्सिक को 2025 दिसम्बर में रिलीज करना चाहते हैं। फिल्म की रिलीड डेट को लेकर फाइनल फैसला अभी बाकी है। रिलीज डेट फाइनल होने से पहले मेकर्स 20th सेंचुरी फॉक्स के साथ डील भी क्लियर कर लेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited