तृप्ति डिमरी को नहीं पड़ता किसी से कोई फर्क, 'ओवर-सेक्सुअलाइज्ड’ कहने वालों की बोलती की बंद

Tripti Dimri Interview: इंटरव्यू के दौरान तृप्ति डिमरी से रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद उनकी ‘ओवर-सेक्सुअलाइज्ड’ छवि के बारे में पूछा गया। एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई किरदार या कहानी पसंद आती है तो वह

Tripti Dimri Interview

Tripti Dimri Interview: अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ( Tripti Dimri) को जिस तरह से एनिमल के बाद सफलता मिली वह आगे बढ़ती चली गई। एनिमल के हिट होने के बाद तृप्ति डिमरी ने एक के बाद एक बड़ी फिल्में साइन की। हालांकि जिस तरह से उन्होंने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन दिए उस वजह से उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा। एनिमल के बाद तृप्ति ने कई बोल्ड आइटम सॉन्ग किए फिल्मों में किसिंग सीन भी दिए जिस वजह से एक्ट्रेस की छवि एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में बन गई। हाल ही में एक्ट्रेस ने इन सब बातों पर जवाब दिया है।

बोल्ड इमेज पर तृप्ति डिमरी ने तोड़ी चुप्पी

तृप्ति डिमरी( Tripti Dimri) हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर पर चर्चा करती नजर आई। फोर्ब्स इंडिया से बात करते हुए,तृप्ति डिमरी से रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद उनकी ‘ओवर-सेक्सुअलाइज्ड’ इमेज के बारे में पूछा गया। एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई किरदार या कहानी पसंद आती है, तो वह उसे अपना सौ प्रतिशत देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि चाहे वह सफल हो या न हो, उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने में विश्वास है। वह चाहती हैं हर काम में पूरी ताकत लगा दें। तृप्ति ने आगे कहा कि कई तरह के लोग होते हैं कुछ को आप पसंद आते हैं और कुछ को नहीं, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता, मैं दिल से सोचती हूं और दिल से फैसले लेती हूँ।

End Of Feed