Ranbir Kapoor स्टारर Animal के विवाद पर बोलीं तृप्ति डिमरी, कहा- 'मुझे कहानी के बारे में नहीं बताया गया'

Tripti Dimri on Animal: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tipti Dimri) फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद से ही इसको लेकर काफी विवाद मचा था। अब तृप्ति ने फिल्म को लेकर काम किया है।

Tripti Dimri on Animal

Tripti Dimri on Animal

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Tripti Dimri on Animal: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Vanga Reddy) की एनिमल में अपने रोल के लिए काफी फेम मिला है। एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म एनिमल साल 2023 की कुछ सबसे हिट फिल्मों में से एक है। हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसको लेकर काफी विवाद मचने लगा। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी फिल्म के खिलाफ काफी बयान दिए हैं। इसको लेकर अब तृप्ति डिमरी ने अपनी राय शेयर की है। तृप्ति ने कहा कि भी उनकी नजर में यह फिल्म को महिलाओं के खिलाफ नहीं थी, उन्होंने इस बात को इग्नोर किया क्योंकि यह उनके लिए एक बड़ी फिल्म थी। उन्होंने यह भी बताया कि काला और बुलबुल के रोल से उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से कनेक्ट किया था। यह भी पढ़ें- बीते 6 सालों में Sajid Khan को कई बार आया था आत्महत्या करने का ख्याल, दर्द बयां करते हुए कहा, 'मीटू के आरोपों ने मुझे...'

तृप्ति डिमरी ने एनिमल पर क्या बोला?

फिल्मफेयर के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, तृप्ति डिमरी ने काला में अपने काम के बाद कुछ लोगों ने उन्हें महिला विरोधी करार दे दिया था। तृप्ति ने फिल्म में काम करने के अपने फैसले के बारे में सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि वह फिल्मों को ऐसे लेबल के साथ नहीं देखती हैं। बुलबुल और काला जैसी फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह डायरेक्ट पर भरोसा करती हैं।

रणबीर कपूर स्टारर एनिमल के बारे में बोलते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने कहानी के बारे में काफी कम चीजें ही बताई थीं। सिर्फ उनका रोल समझाने की कोशिश की थी। डिमरी को यह रोल आकर्षक लगा क्योंकि इसने उनके लिए नए दरवाजे खोल दिए। तृप्ति ने आगे बताया कि अपने रोल पर वांगा ने काफी अच्छा विवरण दिया था। जो उन्हें काफी पसंद आया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited