रणबीर कपूर के बाद अब Vicky Kaushal संग पर्दे पर रोमांस करेंगी तृप्ति डिमरी, बर्थडे पर रिलीज होगी फिल्म
Tripti Dimri To Romance With Vicky Kaushal In Karan Johar Film: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने 'एनिमल' के साथ लोगों का खूब दिल जीता। नए साल की शुरुआत के साथ ही तृप्ति डिमरी की झोली में करण जौहर की मूवी गिरी है, जिसमें वह विक्की कौशल संग रोमांस करेंगी।
तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल पर्दे पर जल्द करते दिखेंगे रोमांस
Tripti Dimri To Romance With Vicky Kaushal In Karan Johar Film: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। 'एनिमल' के बाद से ही तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का करियर ग्राफ ऊंचा उठता जा रहा है। उन्हें साउथ की भी मूवी मिल चुकी है, जिसमें वह जाने-माने एक्टर संग रोमांस करती नजर आएंगी। खास बात तो यह है कि तृप्ति डिमरी के साल 2024 की शुरुआत भी जबरदस्त हुई है। दरअसल, उनकी झोली में करण जौहर की फिल्म गिरी है, जिसमें वह विक्की कौशल संग मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: Animal में रश्मिका मंदाना को तृप्ति डिमरी के कारण नहीं मिला स्टारडम, मेकर्स का छलका दर्दसंबंधित खबरें
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal)करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। इस बारे में बात करते हुए उनसे जुड़े सूत्रों ने कहा, "कास्टिंग जबरदस्त है। तृप्ति डिमरी, जो कि हमेशा से ही एक जबरदस्त एक्टिंग रही हैं, उन्हें 'एनिमल' के जरिए और ऊंचाइयां मिल रही हैं। जोया यानी भाभी 2 बनकर वह सबके दिलों पर राज कर रही हैं। करण जौहर ने ये मूवी पिछले साल ही रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन अब यह 'एनिमल' के बाद रिलीज होगी।" मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल की ये फिल्म एक्ट्रेस के बर्थडे पर रिलीज हो सकती है।संबंधित खबरें
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से जुड़े सूत्रों ने इस सिलसिले में आगे बताया कि एक्टर इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। उनकी 'जरा हटके जरा बचके' और 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से ज्यादा खरी उतरी। बता दें कि विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म में आनंद तिवारी, एमी विर्क और नेहा धूपिया भी अहम भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। फिल्म का टाइटल 'मेरे महबूब मेरे सनम' हो सकता है, हालांकि इस बात पर आधिकारिक मुहर लगनी बाकी है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited