रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग विदेश में मौज-मस्ती कर रही हैं Triptii Dimri, सैम मर्चेंट के साथ लिए बर्फ के मजे

Triptii Dimri and Sam Merchant Vacation: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। तृप्ति, अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट (Sam Merchant) के साथ वैकेशन एंजॉय करती दिख रही हैं। सैन और तृप्ति के फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यहां इनपर नजर डालते हैं।

Tripti Dimri and Sam Merchant Vacation

Triptii Dimri and Sam Merchant Vacation: तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इन दिनों वैकेशन मोड पर नजर आ रही हैं। मुंबई में क्रिसमस बिताने के बाद, वह सर्दियों का पूरा आनंद लेने के लिए लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट भी अपने सोशल मीडिया पर वैकेशन की कुछ फोटो पोस्ट कर रहे हैं। उन दोनों के पोस्ट को देखकर साफ लग रहा है कि सेलेब्स एक साथ खूब मस्ती कर रहे हैं। एनिमल एक्ट्रेस ने हाल ही में बर्फबारी का आनंद लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है और कहा, 'आज का दिन मेरी जिंदगी के सबसे हैप्पी चैप्टर में से एक है।' यहां इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Honey Singh-Badshah Controversy: 'उसने मुझे गाली दी और बीमारी का मजाक बनाया...' बादशाह को लेकर हनी सिंह का बड़ा खुलासा

एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं सैम और तृप्ति

तृप्ति डिमरी ने अपने इस वैकेशन की कुछ फोटो फैंस के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस इस समय फिनलैंड में खूब एंजॉय कर रही हैं, वह शहर के इतिहास और संस्कृति का आनंद ले रही हैं और बिना किसी चिंता के वहां के खाने का भी एक्सपीरियंस ले रही हैं।

हाल ही में, वह फिनलैंड के लैपलैंड में नजर आई हैं और अपनी खिड़की से बर्फ से ढकी झोपड़ियों और चरते हुए हिरन को देखते हुए आनंद ले रही है। उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट की इस्टांग्राम स्टोरीज पर भी कुछ फोटोज नजर आ रही हैं। दोनों की फोटोज देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों यकीनन एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं।

End Of Feed