Animal Park को लेकर Triptii Dimri ने दिया अपना रिएक्शन, बोलीं-फिल्म पर काम चल रहा है...
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में रणबीर के काम ने हर किसी को हैरान कर दिया था। मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट पहले ही कर दी है। अब एनिमल पार्क (Animal Park) को लेकर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) ने अपनी रिएक्शन दिया है।
Ranbir and Triptii (credit Pic: Instagram)
एनिमल (Animal) साल 2023 की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri), रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को लेकर लोगों की अपनी -अपनी राय है। कुछ लोगों का कहना है कि एनिमल में बहुत ज्यादा हिंसा दिखाई गई है। ये एक स्त्री विरोधी फिल्म है। फिल्म की जावेद अख्तर समेत कई सितारों ने जमकर आलोचना की। मेकर्स इस फिल्म के दूसरे पार्ट एनिमल पार्क (Animal Park) को लेकर चर्चा में है। फिल्म में रणबीर लीड रोल में नजर आएंगे। एनिमल पार्क पर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें- बेटी संग मॉर्निंग वॉक पर निकले Ranbir Kapoor, Raha के क्यूट एक्सप्रेशन ने बनाया फैंस का दिन
एनिमल पार्क पर तृप्ति डिमरी ने दिया अपना रिएक्शन
एक्ट्रेस ने कहा, मैं भी ऑडियंस की तरह फिल्म को लेकर उतनी ही क्लूलेस हूं। मुझे नहीं पता कि फिल्म शूटिंग कब शुरू होगी। उन्होंने कहा कि मुझे ये भी नहीं पता की फिल्म की स्टोरी क्या है। मुझे ये पता है कि फिल्म बनेगी। लेकिन कब क्या होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक्ट्रेस को एनिमल में भाभी 2 का टैग मिला। फिल्म में उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया।
एक्ट्रेस ने कहा, एनिमल की वजह से लोगों ने मेरी बाकी फिल्मों का भी काम देखा है। एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर हुई आलोचना पर जवाब देते हुए कहा कि लोग आपकी फिल्म को अच्छा या बुरा कहेंगे ही। हर किसी को इससे गुजरना पड़ता है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति की हाल ही में फिल्म बैड न्यूज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में तृप्ति के साथ विक्की कौशल और एमी विर्क लीड रोल में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited