बोल्ड इमेज के चलते तृप्ति डिमरी के हाथ से निकली Aashiqui 3? मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हसीना
Why Triptii lost Aashiqui 3: भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) जैसी सफल फिल्म देने के बाद कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी आशिकी 3 के लिए हाथ मिलाने वाले थे लेकिन यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। खबरों की मानें तो आशिकी 3 (Aashiqui 3 Movie) के मेकर्स तृप्ति डिमरी की बोल्ड इमेज से परेशान थे और उन्होंने अदाकारा के साथ यह फिल्म नहीं बनाने का फैसला लिया है।
Aashiqui 3
Why Triptii lost Aashiqui 3: भूल भुलैया 3 की बम्पर सफलता के बाद कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी आशिकी 3 से दर्शकों को थिएटर में आने के लिए मजबूर करने वाले थे लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। आशिकी 3 अचानक से क्यों बंद हो गई, इसका अंदाजा किसी को नहीं है लेकिन बॉलीवुड के इनसाइडर्स की मानें तो आशिकी सीरीज के मेकर्स तृप्ति डिमरी की कास्टिंग से संतुष्ट नहीं थे। तृप्ति डिमरी की इमेज बोल्ड हीरोइन की बन चुकी है और आशिकी 3 के मेकर्स एक मासूम लड़की चाहते थे जो उनकी सीरीज में फिट बैठ सके।
एनिमल की वजह से तृप्ति डिमरी की बनी बोल्ड इमेज
फिल्म एनिमल तृप्ति डिमरी के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है। इस फिल्म से पहले वो अच्छी फिल्में कर रही थीं लेकिन एनिमल के बाद वो सुपरस्टार बन गई और हर निर्माता उनके साथ हाथ मिलाना चाहता है। आशिकी 3 के मेकर्स ने भी उन्हें इसीलिए साइन किया था लेकिन वो ये बात भूल गए कि दर्शक उन्हें बोल्ड हसीना के रूप में ही लेंगे जबकि उनकी फिल्म की डिमांड एक मासूम सी दिखने वाली लड़की है।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने जूम टीवी को बताया है, 'फिल्म आशिकी 3 का बेसिक रिक्वायरमेंट एक इनोसेंट लड़की है, जो स्क्रीन पर मासूम नजर आ। तृप्ति ने हाल-फिलहाल में जो फिल्में की हैं, उनकी वजह से वो बोल्ड हसीना के रूप में कंसीडर की जाने लगी हैं। यही कारण है कि तृप्ति डिमरी आशिकी में फिट नहीं बैठ पा रही थीं और मेकर्स को उनसे नाता तोड़ना पड़ा।'
ठंडे बस्ते में गई आशिकी 3
डायरेक्टर अनुराग बसु ने आशिकी 3 खत्म होने के बाद एक नई फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। अनुराग की ये मूवी भी एक रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसमें वो कार्तिक आर्यन को लेंगे। कार्तिक के अपोजिट कौन सी हसीना होगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इतना पक्का है एनिमल ने जहां तृप्ति डिमरी का करियर बना दिया है, वहीं उनके हाथ से एक लीजेंडरी मूवी छीन ली है। वैसे आपको आशिकी 3 के लिए कौन सी हसीना फिट लगती है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Anupama: प्रेम की दादी बन राही का जीना दुश्वार करेगी ये हसीना, अनुपमा के सिर पर भी करेगी तांडव
'मोटी चमड़ी बना लो, नहीं तो इंडस्ट्री मार देगी' मौत से पहले मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह राजपूत को समझाई थी बड़ी बात
Game Changer Advance Booking: राम चरण की गेम चेंजर का ठंडा है माहौल, कहीं थिएटर्स से खेल ना खत्म कर दें ऑडियंस!
Game Changer-Fateh नहीं पैदा कर पा रही हैं दर्शकों में उत्साह, Emergency भी नहीं पलट पाएगी बॉक्स ऑफिस की किस्मत
कियारा आडवाणी ने स्त्री 2 के मेकर्स से मिलाया हाथ, 'शक्ति शालिनी' के लिए लॉक हुई एक्ट्रेस !!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited