Trisha Krishnan-Thalapathy Vijay फिर करेंगे परदे पर रोमांस, 14 साल बाद इस फिल्म में आएंगे नजर

Trisha Krishnan to romance Vijay after 14 long years: तृषा कृष्णन फिल्म में विजय के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म में लीड रोल निभाने वाली हैं। विजय के साथ तृषा की यह पांचवीं फिल्म होगी। दर्शकों की ये जादुई जोड़ी 14 साल बाद एक साथ काम करने के लिए तैयार है।

Trisha Krishnan and Thalapathy Vijay

Thalapathy 67 update: थलपति विजय अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। लोकेश कनगराज के निर्देशन में थलपति विजय की 67वीं फिल्म की कास्टिंग जबरदस्त होने जा रही है। संजय दत्त, प्रिया आनंद, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन और मिसस्किन के बाद अब पोन्नियिन सेलवन फेम तृषा कृष्णन भी इस फिल्म के कलाकारों में शामिल हो गई हैं।

संबंधित खबरें

तृषा कृष्णन फिल्म में विजय के साथ लीड रोल निभाने वाली हैं। विजय के साथ तृषा की यह पांचवीं फिल्म होगी। दर्शकों की ये जादुई जोड़ी 14 साल बाद एक साथ काम करने के लिए तैयार है। थलपति 67 में संजय दत्त, प्रिया आनंद, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मिसस्किन, मंसूर अली खान, मैथ्यू थॉमस और सैंडी मास्टर सहित कई कलाकार है।

संबंधित खबरें

एस एस ललित कुमार फिल्म का निर्माण हाई बजट में 7 स्क्रीन स्टूडियो में कर रहे हैं, जबकि जगदीश पलानीसामी इसके सह-निर्माता हैं। रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर फिल्म के लिए संगीत तैयार करेंगे, जबकि मनोज परमहंस सिनेमैटोग्राफी संभालेंगे। फिलोमिन राज एडिटिंग कर रहे हैं और एन सतीश कुमार क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। वहीं रामकुमार बालासुब्रमण्यन एक्सक्यूटिव निर्माता हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज