Tu Jhoothi Main Makkaar की एडवांस बुकिंग शुरू, जानें 1st डे कितने करोड़ कमा सकती है फिल्म

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office First Day prediction: तू झूठी मैं मक्कार की एडवांस बुकिंग एक करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है। शुरुआत के हिसाब से यह एक अच्छी संख्या है। वहीं शहजादा, सर्कस और थैंक गॉड की तुलना में तू झूठी मैं मक्कार की एडवांस बुकिंग बेहतर रही है।

tu jhoothi main makkaar

tu jhoothi main makkaar

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Tu Jhoothi Main Makkaar advance booking: तू झूठी मैं मक्कार फिल्म होली 2023 पर रिलीज हो रही है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें फैमिली ड्रामा है। ऐसा लगता है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शहजादा और सर्कस से बेहतर है। दरअसल शहजादा ने रीमेक होने के कारण दर्शकों का इंट्रेस्ट खो दिया था वहीं सर्कस का ट्रेलर लोगों को उत्साहित करने में विफल रहा था। लेकिन तू झूठी मैं मक्कार के साथ ऐसा नहीं। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शकों में उत्सुकता जगा दी है।

अब खबर है कि तू झूठी मैं मक्कार की एडवांस बुकिंग एक करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है। शुरुआत के हिसाब से यह एक अच्छी संख्या है। गौरतलब है कि YRF ने दो दिन पहले ही एडवांस बुकिंग खोल दी थी। उत्सुकता के स्तर को ऊंचा रखने के लिए निर्माताओं ने अपनी पूरी कोशिश की है। वहीं शहजादा, सर्कस और थैंक गॉड की तुलना में तू झूठी मैं मक्कार की एडवांस बुकिंग बेहतर रही है। जानकारों का मानना है कि तू झूठी मैं मक्कार 14 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी, जो कि काफी बेहतर है।

तू झूठी मैं मक्कार की एडवांस बुकिंग पहले ही एक करोड़ रुपये को पार कर चुकी है। यह इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है। दोनों अभिनेताओं ने साक्षात्कारों में कहा है कि वे चाहते हैं कि दर्शक सिनेमाघरों में फिल्में देखें। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तू झूठी मैं मक्कार, पठान द्वारा स्थापित मिसाल का पालन करेगी। आपको बता दें, साल 2022 में बॉलीवुड के लिए बड़ी हिट ब्रह्मास्त्र देने के बाद रणबीर कपूर वापस आ गए हैं। वहीं श्रद्धा कपूर लगभग तीन साल बाद स्क्रीन पर दिखाई देंगी। ऐसे में ये दोनों ही बॉलीवुड सितारों के प्रशंसकों के लिए शानदार रहने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited