Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: बॉलीवुड नहीं साउथ की इस हसीना संग ऑनस्क्रीन रोमांस करेंगे Kartik Aaryan, जानिए नाम

Kartik Aaryan's To Romance This South Beauty: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की करण जौहर के साथ आने वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) के लिए मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया है।

Kartik Aryan To Romance This South Actress

Kartik Aaryan's To Romance This South Beauty: अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का करियर सातवें आसमान पर है। एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर मूवीज देने के बाद अब करण जौहर ने भी सारे गिले-शिकवे भूलकर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) के लिए हाथ मिलाया है। फिल्म की बड़ी घोषणा के बाद से लोगों के मन में एक सवाल बना हुआ था कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के किस एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखा जाएगा। अब जो ताजा रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं उनके मुताबिक मेकर्स की तलाश साउथ की एक टॉप एक्ट्रेस पर जाकर खत्म हुई है।

कार्तिक आर्यन संग बनेगी श्रीलीला की जोड़ी!

कार्तिक आर्यन फिल्म 'तू मेरा मैं तेरी, मैं तेरा तू मेरी' में लीड रोल निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कास्ट करने के लिए सारा अली खान और अनन्या पांडे नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस को चुना है। मीडिया रिपोर्ट्स जो वायरल हो रही हैं उनके मुताबिक इस फिल्म में कार्तिक आर्यन साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला को ऑनस्क्रीन रोमांस करते दिखाई देंगे। कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फ्रेश जोड़ी को बड़े परदे देखने के हरकोई बेताब है।

इस रोमांटिक कॉमेडी का निर्देशन समीर विद्वांस करते दिखाई देंगी। फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। कार्तिक आर्यन इससे पहले भी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए समीर विद्वांस संग काम कर चुके हैं। 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के अलावा कार्तिक आर्यन के पास इस समय 'पति पत्नी और वो 2' और 'आशिकी 3' सहित कई फिल्में हैं।

End Of Feed