Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera: कार्तिक आर्यन संग दिखेगा 'Yeh Jawani Hai Deewani' के एक्टर्स का जलवा !! होगा धांसू कैमियो
YJHD Star Have Cameo in TMMTMTTM: मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बैनर तले बनने जा रही कार्तिक आर्यन की नई रोमांटिक मूवी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' (Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera) में निर्माताओं ने 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawani Hai Deewani) के स्टार्स का कैमियो कराने का फैसला किया है।
Yeh Jawani Hai Deewani Stars in Kartik Aaryan's Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera
YJHD Star Have Cameo in TMMTMTTM: साल 2024 के अंत में करण जौहर (Karan Johar) और कार्तिक आर्यन ने आपसी मतभेदों को भुलाकर एक नई रोमांटिक मूवी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' (Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera) के हाथ मिलाया है। निर्माताओं ने टीजर के इस मूवी की बड़ी घोषणा की थी। फैन्स भी करण-कार्तिक को साथ में काम करते हुए देखकर बेहद खुश हैं। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर को लेकर अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' को सुपरहिट कराने के लिए 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawani Hai Deewani) के स्टार्स की एंट्री कराने जा रहे हैं।
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' में नजर आएंगे 'ये जवानी है दीवानी' के स्टार्स
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक 'ये जवानी है दीवानी' में काम कर चुके एक्टर्स यानी दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन को कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' में अहम भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। ये सभी एक्टर्स कार्तिक आर्यन स्टारर में स्पेशल अपीयरेंस करते दिखाई देंगे। हैरानी की बात यह है कि अगर सभी एक्टर्स की डेट नहीं मिलती है तो मेकर्स दो एक्टर्स को कार्तिक आर्यन की फिल्म का हिस्सा जरूर बनाएंगे।
कार्तिक आर्यन की इस रोमांटिक मूवी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' का निर्देशन समीर विदवान्स करने वाले हैं। अभी इस मूवी के लिए लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2026 में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा कार्तिक आर्यन को आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Tina Datta ने खोया अपने परिवार का करीबी सदस्य, लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर दिखाए इमोशनल मूमेंट्स
नागा चैतन्य ने अपनी रानी शोभिता संग शेयर की खास तस्वीर, दूल्हे की तरह सज-धज कर मनाया पहला पोंगल
Daaku Maharaaj box office collection day 3: दुनिया भर में बजा नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर का डंका, कमाए इतने करोड़
सिकंदर ने रिलीज से पहले ही अल्फा-सितारे जमीन पर को चटाई धूल, बनी Most Anticipated Indian Film Of 2025
Bigg Boss 18: फिनाले से पहले शो में फूट-फूटकर रोए कंटेस्टेंट्स, आखिर क्यों सताने लगी घरवालों की याद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited