Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera: कार्तिक आर्यन संग दिखेगा 'Yeh Jawani Hai Deewani' के एक्टर्स का जलवा !! होगा धांसू कैमियो

YJHD Star Have Cameo in TMMTMTTM: मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बैनर तले बनने जा रही कार्तिक आर्यन की नई रोमांटिक मूवी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' (Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera) में निर्माताओं ने 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawani Hai Deewani) के स्टार्स का कैमियो कराने का फैसला किया है।

Yeh Jawani Hai Deewani Stars in Kartik Aaryan's Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera

YJHD Star Have Cameo in TMMTMTTM: साल 2024 के अंत में करण जौहर (Karan Johar) और कार्तिक आर्यन ने आपसी मतभेदों को भुलाकर एक नई रोमांटिक मूवी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' (Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera) के हाथ मिलाया है। निर्माताओं ने टीजर के इस मूवी की बड़ी घोषणा की थी। फैन्स भी करण-कार्तिक को साथ में काम करते हुए देखकर बेहद खुश हैं। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर को लेकर अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' को सुपरहिट कराने के लिए 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawani Hai Deewani) के स्टार्स की एंट्री कराने जा रहे हैं।

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' में नजर आएंगे 'ये जवानी है दीवानी' के स्टार्स

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक 'ये जवानी है दीवानी' में काम कर चुके एक्टर्स यानी दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन को कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' में अहम भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। ये सभी एक्टर्स कार्तिक आर्यन स्टारर में स्पेशल अपीयरेंस करते दिखाई देंगे। हैरानी की बात यह है कि अगर सभी एक्टर्स की डेट नहीं मिलती है तो मेकर्स दो एक्टर्स को कार्तिक आर्यन की फिल्म का हिस्सा जरूर बनाएंगे।

कार्तिक आर्यन की इस रोमांटिक मूवी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' का निर्देशन समीर विदवान्स करने वाले हैं। अभी इस मूवी के लिए लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2026 में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा कार्तिक आर्यन को आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।

End Of Feed