'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी फेम' सिंगर Anup Ghoshal ने दुनिया को कहा अलविदा, लंबी बीमारी ने ले ली सिंगर की जान

Anup Ghoshal Death News: तुझसे नाराज नहीं है ज़िंदगी फेम सिंगर अनूप घोषाल ने कल कोलकाता में अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी इस मौत से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।

Anup Ghoshal Death News
Anup Ghoshal Death News: बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार अनूप घोषाल( Anup Ghoshal) का बीती रात शुक्रवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। 77 वर्ष की उम्र में सिंगर ने अपनी अंतिम सांस ली लंबी बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने कल अपनी अंतिम सांस ली। वह 1983 की फिल्म मासूम के गीत तुझसे नाराज नहीं जिंदगी के लिए सबसे लोकप्रिय थे
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें:- What!!! Urfi Javed के फैंस के लिए शॉकिंग खबर, अब नहीं देख पाएंगे उनके अतरंगी लुक .....
संबंधित खबरें
तुझसे नाराज नहीं है ज़िंदगी फेम सिंगर अनूप घोषाल ने कल कोलकाता में अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी इस मौत से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अनूप घोषाल पिछले कई दिनों से बुढ़ापे की बीमारियों के कारण दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली और दोपहर 1.40 बजे मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनका निधन हो गया। अनूप घोषाल ने संगीत की दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर उत्तरपाड़ा सीट से 2011 का विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़कर राजनीति में भी कदम रखा था।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी( Mamata Banerjee) ने अनूप घोषाल के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा-" मैं बंगाली, हिंदी और अन्य भाषाओं में गाने वाले अनूप घोषाल के निधन पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करती हूं।''
संबंधित खबरें
End Of Feed