कांतारा पर ट्वीट कर बुरा फंसे फिल्म मेकर आनंद गांधी, अनुराग कश्यप से लेकर वासन बाला तक ने लगाई क्लास
तुम्बाड़ (Tumbaad) के निर्देशक आनंद गांधी (Anand Gandhi) के ट्वीट ने कांतारा को लेकर नई बहस छेड़ दी है। निर्देशक के ट्वीट पर अनुराग कश्यप से लेकर वासन बाला तक ने आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई आनंद गांधी की क्लास।
kantara and tumbaad (credit pic: instagram)
तुम्बाड़ (
आनंद गांधी के ट्वीट का कई लोग समर्थन कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ट्विटर पर उनकी क्लास लगा रहे हैं। ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म ने कन्नड़ इंडस्ट्री में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्म में रिलीज किया गया है। फिल्म को बनाने का बजट 70 करोड़ रुपये है और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है।
आनंद गांधी ने कांतारा को लेकर किया विवादित ट्वीट
यूजर्स ने लगाई आनंद गांधी की क्लास
कांतारा की कहानी में एक माइथोलॉजिकल एलिमेंट भी है। इस ट्वीट के बाद कई लोग इस बात की चर्चा करते दिखे कि कौन सी फिल्म ज्यादा बेहतर है। एक यूजर ने लिखा, मुझे हैरानी है कि लोग तुम्बाड़ और कांतारा का कंपेयर कर रहे हैं। इन दोनों मं कोई तुलना नहीं है। तुम्बाड़ का बेंचमार्क बहुत ऊंचा है। आनंद मुझे लगता है कि आपने फिल्म को गलत समझ लिया है। कांतारा भूत कोला को सेलिब्रेट करता है। फिल्म की कहानी में कन्नड़ के गांव की प्रर्था को दर्शाया गया है। मर्दानगी वहां की दुनिया का हिस्सा है।
आनंद के इस ट्वीट पर आम जनता ने ही नहीं कई निर्देशकों ने भी आपत्ति जताई है। वासन बाला ने ट्वीट कर लिखा तुम्बाड़ तुम्हारा नहीं राही का आइडिया था। अनुराग कश्यप ने वासन के ट्वीट का स्क्रीन शॉर्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ मुक्के वाला इमोजी बनाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited