कांतारा पर ट्वीट कर बुरा फंसे फिल्म मेकर आनंद गांधी, अनुराग कश्यप से लेकर वासन बाला तक ने लगाई क्लास

तुम्बाड़ (Tumbaad) के निर्देशक आनंद गांधी (Anand Gandhi) के ट्वीट ने कांतारा को लेकर नई बहस छेड़ दी है। निर्देशक के ट्वीट पर अनुराग कश्यप से लेकर वासन बाला तक ने आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई आनंद गांधी की क्लास।

kantara and tumbaad (credit pic: instagram)

तुम्बाड़ (Tumbaad) के निर्देशक आनंद गांधी (Anand Gandhi) ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा (Kantara) से खुश नहीं है। आनंद गांधी ने साल 2013 में Ship Of Thesus और तुम्बाड़ जैसी फिल्म का निर्देशन किया हैं। निर्देशक ने अपनी ट्वीट से एक नई बहस को जन्म दे दिया है। तुम्बाड़ के डायरेक्टर ने ट्वीट कर लिखा, कांतारा तुम्बाड़ जैसी बिल्कुल नहीं है। तुम्बाड़ में हॉरर का इस्तेमाल करने के पीछ मेरा कारण संकीर्ण मानसिकता और टॉक्सिक मैस्क्युलेनिटी को दिखाना था और कांतारा इस चीज को सेलिब्रेट करती हैं।
आनंद गांधी के ट्वीट का कई लोग समर्थन कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ट्विटर पर उनकी क्लास लगा रहे हैं। ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म ने कन्नड़ इंडस्ट्री में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्म में रिलीज किया गया है। फिल्म को बनाने का बजट 70 करोड़ रुपये है और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है।
आनंद गांधी ने कांतारा को लेकर किया विवादित ट्वीट
End Of Feed