Akshay Kumar ने बर्थडे के दिन Twinkle Khanna का उड़ाया मजाक, Video देख छूटेगी आपकी हंसी

Akshay Kumar made fun of Twinkle Khanna: बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि उन्हें गाना छोड़ देना चाहिए क्योंकि वो बहुत ही गंदा गाती हैं। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पोस्ट में ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो नाचती-गाती दिख रही हैं।

Akshay Kumar ने बर्थडे के दिन Twinkle Khanna से मांगा खास तोहफा, Video देख छूटेगी आपकी हंसी

Akshay Kumar ने बर्थडे के दिन Twinkle Khanna से मांगा खास तोहफा, Video देख छूटेगी आपकी हंसी

Akshay Kumar made fun of Twinkle Khanna: बॉलीवुड अदाकारा ट्विंकल खन्ना आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। ट्विंकल खन्ना अपने बर्थडे के मौके पर काफी खुश हैं क्योंकि उनके फैंस लगातार उन्हें बधाई भरे संदेश भेज रहे हैं। ट्विंकल खन्ना (Twinke Khanna) के पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है लेकिन थोड़े अलग अंदाज में। कलाकार अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्विंकल खन्ना नाचती और गाती दिख रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना का मजाक उड़ाया है। अक्षय कुमार ने अपनो ट्विटर पोस्ट में लिखा है, 'तुमने भले ही मेरी लाइव परफॉर्ममेंस मिस कर दी हो लेकिन मुझे खुशी है कि मैं तुम्हारे पागलपन को हर रोज देख पाता हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं लेकिन मुझे ऐसा लगता है टीना कि तुम्हें गाना बंद कर देना चाहिए। हैप्पी बर्थडे टीना...'

सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की जमकर टांग खींचते हैं अक्की-ट्विंकल

कलाकार अक्षय कुमार और अदाकारा ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के सबसे कूल कपल्स में से एक हैं, जो एक-दूसरे की जमकर टांग खींचते हैं। ये दोनों यह नहीं देखते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग इनके बारे में क्या बात करेंगे? ये दोनों मौका मिलते ही एक-दूसरे का मजाक उड़ा देते हैं। कई दफा इन दोनों के ऐसी हरकतों की वजह से खबरें भी बन जाती हैं। ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार इस बात के अच्छे उदाहरण हैं कि लोगों को खुश कैसे रहना चाहिए?

एक्टिंग से ट्विंकल खन्ना ने की तौबा

ट्विंकल खन्ना ने बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने एक के बाद एक कई सारी फ्लॉप फिल्में दीं। कुछ समय पहले ट्विंकल खन्ना ने खुद अपनी एक्टिंग का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि अच्छा हुआ उन्होंने एक्टिंग से तौबा कर ली क्योंकि वो बहुत की खराब अदाकारा हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से यह वादा किया था कि अगर उनकी फिल्म मेला सिनेमाघरों में फ्लॉप हो जाती है तो वो उनसे शादी कर लेंगी। आमिर खान स्टारर मेला सिनेमाघरों में नहीं चली, जिसके बाद ट्विंकल ने अक्की के साथ घर बसा लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited