Akshay Kumar की बेटी को देख हैरान क्यों रह गए लोग? किसी ने बताया मां की कॉपी तो कुछ को दिखी 'खिलाड़ी' की सूरत
Twinkle Khanna with Daughter Nitara : फैंस ने अक्षय कुमार की छोटी से बेटी नितारा को बहुत पहले देखा था, लेकिन अब वह बड़ी हो गई है और उनका लुक भी बदल गया है। नितारा को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे हैं। कोई उसे माँ की कॉपी बता रहा है तो कोई कह रहा है वह पापा अक्षय पर गई है।
Twinkle Khanna with Daughter Nitara
Twinkle Khanna with Daughter Nitara : अक्षय कुमार( Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना ( Twinkle Khanna) की लाडली बेटी नितारा( Nitara) लंबे समय बाद मीडिया के सामने स्पॉट हुई है। नितारा अपनी माँ ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई जहां दोनों माँ बेटी किसी का इंतजार कर रहे थे। तभी पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया। नितारा मीडिया को देखकर घबराई हुई नजर आ रही थी। हालांकि नितारा को लंबे समय बाद देखकर फैंस हैरान हो गए हैं।
बॉलीवुड की चहेते कपल में से एक अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दो बच्चों के माता-पिता हैं। अक्षय आरव( Aarav Bhatia) और नितारा( Nitara) के पेरेंट हैं कल आरव ने अपना 22वां जन्मदिन मनाया। वहीं अब सुबह-सुबह ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा के साथ स्पॉट हुई है। जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए क्योंकि वह लंबे समय बाद कैमरे के सामने आई है।
नितारा( Nitara) को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे हैं। कोई उसे माँ की कॉपी बता रहा है तो कोई कह रहा है वह पापा अक्षय पर गई है। एक यूजर ने लिखा कि नितारा का चेहरा माँ ट्विंकल खन्ना से मिलता है, वहीं अन्य फैन ने कमेन्ट करते हुए लिखा ये पापा पर गई है। फैंस माँ-बेटी की इस जोड़ी पर प्यार बरसा रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार की बेटी 11 साल की है जिसका जन्मदिन कुछ दिन बाद आने वाला है।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म 'खेल-खेल में' नजर आए थे। इसके बाद वह फिल्म वेलकम टू द जंगल के शूट में व्यस्त है। ये फिल्म इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है। इसी के साथ अक्षय कुमार के पास बैक टू बैक कि प्रोजेक्टस हैं जिनपर वह काम कर रहे हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited