Twinkle Khanna ने फेमिनिज़म पर किया कटाक्ष, कहा- 'हमने नारीवाद अपनाकर अपना ही काम ....

Twinkle Khanna Talk about Feminism : ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक इन्टरव्यू में बातचीत के दौरान महिलाओं और पुरुषों के काम करने की समानता पर बात की। अक्षय कुमार की पत्नी ने कहा कि फेमिनिज़म आने से हमें बस परेशानी ही हुई हैं। हम कितना भी स्वतंत्र हो जाए लेकिन ये लंच, डायपर

Twinkle Khanna Talk about Feminism

Twinkle Khanna Talk about Feminism : बॉलीवुड अदाकारा ट्विंकल खन्ना( Twinkle Khanna) इन दिनों सिनेमा से दूर अपनी लिखने की रुचि पर काम कर रही है। इसी के साथ वह सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ काफी सक्रिय हैं। ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महिला और पुरुष के काम की समानता पर बात की। उन्होंने कहा कि हम महिलाएं दोगुना काम करती हैं , चाहे वो ऑफिस हो या घरेलू काम हर जगह हमारा डबल योगदान है।

ट्विंकल खन्ना( Twinkle Khanna) ने हाल ही में एक इन्टरव्यू में बातचीत के दौरान महिलाओं और पुरुषों के काम करने की समानता पर बात की। अक्षय कुमार की पत्नी ने कहा कि फेमिनिज़म आने से हमें बस परेशानी ही हुई हैं। हम कितना भी स्वतंत्र हो जाए लेकिन ये लंच, डायपर, खाना , घर यह हमारा ही काम है। मैं समानता को सपोर्ट करती हूं लेकिन हमारे जीवन में समानता का मतलब डबल काम करना है।"हम महिलाएं हैं जो सोचती हैं कि हम काफी प्रगतिशील हैं, और फिर भी, यह खाना, घर, पर्दे, डायपर - पूर्णकालिक नौकरी के साथ-साथ यह अभी भी हमारा काम है। हमने अपने साथ क्या किया है? मैं बराबर हूँ; आप मेरे साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करेंगे, लेकिन मैं हर चीज़ से दोगुना कर रही हूँ। यह किसी भी तरह से कठिन है।

बता दें कि हाल ही में, अक्षय ने ट्विंकल के ग्रेजुएशन पर उनकी प्रशंसा की और लिखा, “दो साल पहले, जब आपने मुझसे कहा था कि आप फिर से पढ़ाई करना चाहती हैं, तो मुझे आश्चर्य हुआ था। लेकिन जिस दिन मैंने तुम्हें इतनी मेहनत करते और घर, करियर, अपने और बच्चों के साथ-साथ एक पूर्ण छात्र जीवन का प्रबंधन करते हुए देखा, मुझे पता चला कि मैंने एक सुपरवुमन से शादी कर ली है।ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार 23 साल से मजबूत चल रहे हैं। उनके दो बच्चे हैं, आरव और नितारा।

End Of Feed