Salman Khan के घर में दो युवकों ने की घुसने की कोशिश, पुलिस हिरासत में मिले संदिग्ध

Two Suspect in Salman Khan House: उनके पनवेल वाले फार्म हाउस में दो अज्ञात युवकों ने घुसने की कोशिश की जिससे उनकी झड़प गार्ड से हो गई। लेकिन बाद में उन्हें पकड़ लिया गया, मुंबई पुलिस युवकों से लगातार पुछताछ कर रही

Two Suspect in Salman Khan house

Two Suspect in Salman Khan house

Two Suspect in Salman Khan House: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान( Salman Khan) इन दिनों मुसीबत में पड़ते नजर आ रहे हैं। स्टार के घर दो युवकों ने खुद को सलमान खान का फैन बताकर जबरदस्ती घुसने की कोशिश की है। उनके पनवेल वाले फार्म हाउस में दो अज्ञात युवकों ने घुसने की कोशिश की जिससे उनकी झड़प गार्ड से हो गई। लेकिन बाद में उन्हें पकड़ लिया गया, मुंबई पुलिस युवकों से लगातार पुछताछ कर रही है।

सलमान खान( Salman Khan) को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने कई दफा उन्हें जान से मारने की धमकी दी है जिसके बाद से ही एक्टर की सुरक्षा को और भी बढ़ाया गया था। लेकिन कुछ दिन पहले वीरवार के दिन दो युवकों ने सलमान खान के पनवेल वाले घर में घुसने की कोशिश की जहां उन्हें गार्ड ने पकड़ लिया। जिसके बाद मुंबई पुलिस उन दोनों युवकों से पुछताछ कर रही है। उन दो लड़कों ने खुद को सलमान खान का फैन बताते हुए फार्म हाउस में घुसने की कोशिश की थी। इसके बाद मैनेजर ने उन्हें पकड़ते हुए मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बातचीत में बताया कि वह दोनों ही युवक संदिग्ध हैं और उनके पार नकली आधार कार्ड भी मिले है। जिसमें उनकी पहचान अजेश कुमार गिल और गुरुसेवक सिंह के रूप में हुई है।

इस घटना के बाद सलमान खान के फैंस को उनकी चिंता होने लगी है। युवकों की पहचान पंजाब से होने के बाद पुलिस और फैंस भी सतर्क हैं। वहीं इसपर सलमान खान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited