मां Pamela Chopra के निधन के बाद मुस्कुराते दिखे Uday Chopra, ट्रोलर्स ने लिया आड़े हाथों

Pamela Chopra death: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा की पत्नि पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) का निधन हो गया है। बीते दिन बॉलीवुड के कई सितारे पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजली देने पहुंचे हैं। इस बीच पामेला चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

uday chopra gets trolled at mother pamela chopra funeral

मुख्य बातें
  • मां की अंतिम यात्रा के बाद ट्रोल हुए उदय चोपड़ा।
  • मां के निधन के बाद मुस्कुराते दिखे उदय चोपड़ा।
  • सोशल मीडिया पर फैंस ने किया जमकर ट्रोल।

Pamela Chopra death: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) की पत्नि पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) का निधन हो गया है। बीते दिन बॉलीवुड के कई सितारे पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजली देने पहुंचे हैं। इस बीच पामेला चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा (Uday Chopra) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल मां की अतिंम यात्रा के बाद उदय चोपड़ा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इन फोटोज को देखने के बाद यकीनन सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट गया है। फैंस उदय चोपड़ा को आड़े हाथों ले रहे हैं और अपनी मां के निधन के बाद इस तरह हंसने के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर उदय चोपड़ा को खरी-खोटी सुना रहे हैं, आइए इन वायरल फोटोज पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

'ये कैसा बेटा है भला?'

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर उदय चोपड़ा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां के निधन के बाद मुस्कुराते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'ये कैसा बेटा है, जो अपनी मां के निधन के कुछ घंटो बाद ऐसे हंस रहा है, इससे बेहतर तो बाहर वाले लोग हैं कम से कम उनके चेहरे पर दुख तो नजर आ रहा है।' एक और यूजर ने लिखा, 'जिसकी मां का निधन हुआ हो, वो भला ऐसे कैसे हंस सकता है, मुझे तो समझ नहीं आ रही ये बात'। वहीं एक यूजर ने गुस्से में लिखा, 'ये हंस क्यों रहा है?'

संबंधित खबरें
End Of Feed