Udit Narayan इवेंट में महिला फैन को देखकर खुद पर नहीं रख पाए काबू, सेल्फी के बीच कर लिया गाल पर किस
Udit Narayan Kissed Female Fans: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गायक उदित नारायण से जुड़ा एक वीडियो सोशल पर खूब वायरल हो रहा है। एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर दो महिलाओं को किस करते हुए नजर आए, जिसे देख लोग सोशल मीडिया पर उदित को लताड़ लगा रहे हैं। इस रिपोर्ट में देखिए वीडियो।

Udit Narayan Kissed Female Fans
Udit Narayan Kissed Female Fans: बॉलीवुड दुनिया के मशहूर सिंगर उदित नारायण की आवाज के लोग आज भी कायल हैं। पहला नशा, जादू तेरी नजर और जैसे कई हिट गाने गाकर उदित ने घर-घर पहचान बनाई। इस बीच सिंगर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाए। वीडियो में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख किसी को भी सिंगर से उम्मीद नहीं थी। उदित नारायण एक शो के दौरान दो महिलाओं को किस करते हुए नजर आए। बस फिर यही देख लोगों ने उन्हे सोशल मीडिया पर लताड़ना शुरू कर दिया।
69वर्षीय बॉलीवुड दुनिया के गायक उदित नारायण (Udit Narayan) की आज हर जगह चर्चा हो रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर उदित के एक शो से वीडियो सामने आया जिसमें वो दो महिलाओं को किस कर रहे हैं। शो के दौरान एक फीमेल फैन सिंगर संग सेल्फी ले रही थी तभी उदित ने उसे गालों पर किस किया। इसी दौरान एक महिला और आईं सेल्फ़ी क्लिक कराने लेकिन इस बार उसने अपने आप उदित से किस लेने के लिए गाल आगे किया। क्लिप में उदित नारायण 'टिप टिप बरसा' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। कई महिलाओं के गालों पर उदित ने किस किया।
क्लिप वायरल होते ही लोग सिंगर को इंटरनेट पर खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने उदित को लताड़ लगाते हुए कहा 'कि इस तरह का व्यवहार असलियत में बहुत गंदा है। स्पेशली उस व्यक्ति से जो एक बड़े सिंगर है।' उदित की इस हरकत को लोग गंदा और नीच तक कह रहे हैं। बता दें उदित नारायण ने चार नेशनल फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Ishqbaaz Returns: टीवी पर धूम मचाने के लिए तैयार है शिवाय-अनिका की प्रेम कहानी, 6 साल बाद दस्तक दे रहा है शो

THAMA: पैर की चोट के बाद रश्मिका मंदाना ने शुरू की 'थामा' की शूटिंग, आयुष्मान खुराना संग दिल्ली में है एक्ट्रेस

TMKOC: तो इसलिए 'तारक मेहता...' के भिड़े ने मुसीबत में भी नहीं की गुरुचरण सिंह से बात, खुद सरेआम बताई वजह

OMG! Kareena-Saif Divorce: अगले 1.5 साल में हो सकता है करीना-सैफ का तलाक! इस ज्योतिषी ने कर डाली घर तोड़ने वाली भविष्यवाणी

Aashram 3 Part 2: बेरोजगारी के दौर में दूसरों के दरवाजे पर दर-दर भटकते थे बॉबी देओल, काम के लिया फैलाना पड़ता था हाथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited