Anant-Radhika के हल्दी फंक्शन में Udit Narayan ने बिखेरा अपनी जादुई आवाज का जलवा, पार्टी का इनसाइड वीडियो आया सामने

Anant Ambani- Radhika Merchant Haldi Ceremony: अनंत और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी हुई। हल्दी सेरेमनी में रणवीर सिंह से लेकर सलमान खान तक शामिल हुए। कपल के हल्दी फंक्शन में उदित नारायण ने भी परफॉर्मेंस दी थी। उदित नारायण के परफॉर्मेंस का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Udit Narayan (credit pic:Instagram)

Anant Ambani- Radhika Merchant Haldi Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए है। कपल की हल्दी सेरेमनी हुई। अनंत और राधिका के हल्दी सेरेमनी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। कपल के हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हल्दी फंक्शन में उदित नारायण ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। सिंगर ने परफॉर्मेंस के दौरान अपने हिट सॉन्ग को गाया। उदित नारायण के परफॉर्मेंस का इनसाइड वीडियो सामने आया है।

अनंत और राधिका के हेल्दी फंक्शन में वीर जारा का पॉपुलर गाना मैं यहां हूं गाया। वीडियो में सिंगर के साथ बाकी लोग भी गाते हुए नजर आए। उदित नारायण के अलावा हल्दी सेरेमनी में राहुल वैद्य ने भी परफॉर्मेंस दी थी। हल्दी सेरेमनी में राहुल अपनी पत्नी दिशा परमार के साथ पहुंचे थे।

उदित नारायण का इनसाइड वीडियो हुआ वायरल

कपल के हल्दी सेरेमनी में रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान, सलमान खान समेत तमाम सितारे शामिल हुए थे। बॉलीवुड सेलेब्स की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सभी सितारे येलो कलर के आउटफिट में नजर आए थे। हल्दी सेरेमनी से पहले कपल ने ग्रैंड संगीत सेरेमनी की थी। संगीत सेरेमनी में जस्टिन बीबर से लेकर बादशाह तक ने परफॉर्म किया था। कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगा। अनंत और राधिका मुंबई के जिओ कनवेंशन सेंटर में शादी करेंगे। इस भव्य शादी का सबको बेसब्री से इंतजार है।

End Of Feed