सोनम कपूर संग दिखे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर

sonam kapoor and UK PM rishi sunak throwback picture: ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद से लगातार बहस हो रही है और लोगों के दो मत हैं। इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो कि खूब सुर्खियां बटोर रही है।

UK PM Rishi Sunak Photo

Sonam Kapoor throwback picture with UK PM rishi sunak: इस वक्त ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हर जगह चर्चा में हैं। क्योंकि ऋषि भारतीय मूल के हैं और ऐसा कोई व्यक्ति पहली बार ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना है। ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद से लगातार बहस हो रही है और लोगों के दो मत हैं। इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो कि खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल इस तस्वीर में सोनम कपूर के साथ ऋषि सुनक नजर आ रहे हैं। उनके साथ सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा भी दिख रहे हैं। ये पुरानी फोटो अब खूब वायरल हो रही है।

ऋषि के यूके के नए पीएम बनने की खबर पर बॉलीवुड की कई हस्तियां उन्हें बधाइयां दे रही हैं। सोशल मीडिया पर सभी उनकी खुशी में शामिल होते हुए बधाई दे रहे हैं। इस फोटो को संगीतकार अयान अली बंगश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो में अभिनेता सोनम कपूर, पति आनंद आहूजा के अलावा फिल्म निर्माता शेखर कपूर, और सरोद वादक अमजद अली खान सहित अन्य हस्तियां भी दिख रही हैं।

ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट किया था और लिखा कि,जय भारत... अब ब्रिटेन के पास अपने देश के प्रधानमंत्री के रूप में एक नया वायसराय है। इसके अलावा फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी एक ट्वीट किया था।

End of Article
शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें

Follow Us:
End Of Feed