Ulajh Twitter Review: जाह्नवी कपूर की एक्टिंग ने जीता दिल, ट्विटर पर 'उलझ' को मिले पूरे नंबर
Janhvi Kapoor Film Ulajh Twitter Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। सिनेमाघरों में दस्तक देने के साथ ही ये मूवी ट्विटर पर छा गई है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं लोग जाह्नवी की फिल्म को लेकर क्या कह रहे हैं।
ulajh (1)
Ulajh Twitter Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' का काफी अच्छा खासा बज बना हुआ है। जब इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी से ही लोगों ने इस फिल्म को देखने का मन बना लिया था। अब रिलीज होते ही जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' ट्विटर पर छा गई है। इस मूवी को लोग अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने अलग रोल निभाया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' के बारे में लोग ट्विटर पर क्या कह रहे हैं।
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' को मिले पूरे नंबर
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। फैंस को इस मूवी का काफी समय से इंतजार था। अब रिलीज होते ही लोग इस मूवी को देखने के लिए जा रहे हैं। वहीं ट्विटर पर भी जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' लगातार ट्रेंड कर रही है। एक यूजर ने जाह्नवी कपूर की तारीफ में लिखा, 'आप इस मूवी में छा गई है इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।' दूसरे यूजर ने लिखा, इस स्पाई थ्रिलर को देखने के बाद एक बात तो यत है कि जाह्नवी कपूर काफी अच्छा एक्टिंग करती है।
बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी उलझ
बताते चलें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को लेकर अभी से ही चर्चा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस के मैदान में काफी अच्छा परफॉर्म करने वाली है। आज अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था भी रिलीज हुई है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर उलझ और 'औरों में कहां दम था' के बीच मुकाबला होने वाला है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से कौन सी मूवी को लोग ज्यादा प्यार देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited