सलमान खान की लम्बाई ने उपासना सिंह से छीन ली 'मैंने प्यार किया', सालों बाद हुआ खुलासा

Upasana Singh was the 1st choice for Maine Pyaar Kiya: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आने वाली उपासना सिंह ने खुलासा किया है कि सलमान खान की कम लम्बाई की वजह से उनके हाथ से मैंने प्यार किया जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी निकल गई थी क्योंकि वो भाईजान से लम्बी थीं।

Upasana Singh Maine Pyaar Kiya

Upasana Singh was the 1st choice for Maine Pyaar Kiya: 90 के दशक में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया से सलमान खान और भाग्यश्री के रूप में दो नए सुपरस्टार बॉलीवुड को मिले थे। जहां भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया के साथ फिल्मों से दूरी बना ली तो वहीं सलमान खान आगे चलकर इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे। मैंने प्यार किया को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार भाग्यश्री नहीं बल्कि उपासना सिंह इसकी फर्स्ट च्वाइस थीं। कपिल शर्मा के शो में बुआ का किरदार प्ले करने वाली अदाकारा उपासना सिंह ने खुलासा किया है कि वो मैंने प्यार किया के लिए फाइनल हो चुकी थीं लेकिन जब सलमान खान की एंट्री हुई तो उन्हें बाहर कर दिया गया।

उपासना सिंह के अनुसार, 'मैंने प्यार किया के लिए सूरज बड़जात्या ने मुझे फाइनल कर लिया था लेकिन बाद में भाग्यश्री इसमें नजर आईं। असल में मैं सलमान से ज्यादा लम्बी थीं, जिस कारण मेकर्स ने ये कदम उठाया था। मैंने सूरज जी के साथ मैं प्रेम की दीवानी हूं में काम किया था, जिसके प्रमोशन के दौरान उन्होंने खुद कास्ट के सामने इस बात का खुलासा किया था। सूरज जी के इस खुलासे को सुनने के बाद ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और करीना कपूर खान चौंक गए थे। मैं सूरज जी से मजाक में कहा कि आपकी वजह से मेरे हाथ से मैंने प्यार किया निकल गई, जिस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं नहीं चाहता था कि आप भाग्यश्री की तरह फिल्मों को छोड़ दें, इसलिए मैंने आपको सलेक्ट नहीं किया।'

उपासना सिंह बॉलीवुड की उन बदकिस्मत अदाकाराओं में से एक हैं, जो लीडिंग लेडी बनते-बनते रह गईं। कई दफा ऐसा होता है कि किसी वजह से नए कलाकारों के हाथ से बड़ी मूवी निकल जाती है और फिर कभी उनके हाथ ऐसा मौका नहीं आता है। उपासना सिंह ने कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार प्ले किए हैं और कपिल शर्मा के शो में लोगों का जमकर मनोरंजन किया है।

End Of Feed