Upcoming OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगे ये फिल्में और वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

Upcoming Web series and Movies this week: दीवाली से पहले हफ्ते में दर्शकों को ओटीटी पर मनोरंजन की भरपूर डोज मिलने वाली है। दर्शक घर बैठे एक से एक शानदार सीरीज का आनंद उठा सकते हैं। आइये जानते हैं कौन सी सीरीज इस सप्ताह ओटीटी पर आने वाली हैं।

Upcoming Web series and Movies this week: एक तरफ सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर जी जलवा दिखा रही है तो दूसरी तरफ इस हफ्ते दर्शकों को ओटीटी पर मनोरंजन की भरपूर डोज मिलने वाली है। दीवाली से पहले दर्शक घर बैठे एक से एक शानदार सीरीज का आनंद उठा सकते हैं। आइये जानते हैं कौन सी सीरीज इस सप्ताह ओटीटी पर आने वाली हैं। दिवाली से पहले 21 अक्टूबर को विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज के नये सीजन स्ट्रीम किये जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

फोर मोर शॉट्स 3 (Four More Shots Please! Season 3)

संबंधित खबरें

अमेजन प्राइम वीडियो पर फोर मोर शॉट्स प्लीज का तीसरा सीजन 21 अक्टूबर को आने वाला है। शायोनी गुप्ता, कीर्ति कुल्हरी, बानी जे और मानवी गगरू स्टारर इस सीरीज के दो सीजन काफी हिट रहे हैं। नए सीजन में इस बार प्रतीक बब्बर, सुशांत सिंह, जिम सरभ, रोहन मेहरा और नल भूपलम भी स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। वहीं इसी दिन प्राइम वीडियो पर साइ-फाइ फैंटेसी सीरीज द पेरिफेरल भी रिलीज होने वाली है। क्लोई ग्रेस मोरेट्ज के लीड रोल वाली ये सीरीज इसी नाम से प्रकाशित पुस्तक पर आधारित है।

संबंधित खबरें
End Of Feed