Urvashi Rautela ने फिर गाया ऋषभ पंत के नाम का आलाप! कहा- 'मैं तो उन्हें जानती भी नहीं..'

Urvashi rautela on Rishabh Pant controversy: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच शुरू हुआ विवाद हर रोज एक नया मोड़ ले रहा है। अब उर्वशी ने एक बार फिर ऋषभ को लेकर बयान जारी किया है। एक तरह जहां रिषभ ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई हैं वहीं उर्वशी लगातार बयानबाजी कर रही हैं।

Urvashi Rautela and Rishabh Pant

मुख्य बातें
  • उर्वशी ने ऋषभ पंत को लेकर फिर दिया बयान।
  • ऋषभ और उर्वशी के बीच विवाद अभी भी जारी है।
  • उर्वशी ने ट्रोलिंग को लेकर भी रिएक्ट किया है।

Urvashi Rautela on Rishabh Pant controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)और इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर कोई दोनों के मजे ले रहा है। अब उर्वशी ने एक बार फिर ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद से अब दोबारा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। एक तरह जहां इस पूरे मामले में ऋषभ ने चुप्पी साधी हुई है वहीं उर्वशी लगातार कुछ ना कुछ बयान देकर आग को सुलगा देती हैं। उर्वशी इस कंट्रोवर्सी से मिले फेम का फायदा उठाती नजर आ रही हैं। आइए जानते है अब उन्होंने क्या बयान जारी किया है।

कब तक ऋषभ-ऋषभ करती रहेंगी उर्वशी?

उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स को बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैने RP अपने को एक्टर राम पोथिनेनी को कहा था ना कि ऋषभ पंत को। मैं तो यह जानती भी नहीं थी कि उन्हें RP के नाम से बुलाया जाता है। लोग बस जो सुनते पढ़ते हैं उस पर यकीन कर लेते हैं बिना ये जानने की कोशिश करें कि क्या ये सच है भी या नहीं। लोगों किसी भी यूट्यूब वीडियो पर यकीन नहीं कर लेना चाहिए।

End Of Feed