Rishabh Pant को अस्पताल देखने पहुंची Urvashi Rautela, फैंस ने कहा- इश्क छुपाए नही छिपता!

Rishabh Pant and Urvashi Rautela: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हाल ही में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद उनका इलाज देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा था, हालांकि अब उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। इंटरनेट पर उर्वशी रौतेला ने इसी अस्पताल की एक तस्वीर पोस्ट की है।

Rishabh Pant and Urvashi Rautela

मुख्य बातें
  • ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
  • ऋषभ पंत को देखने के लिए उर्वशी रौतेला अस्पताल पहुंच गई हैं।
  • उर्वशी रौतेला ने अस्पताल की एक फोटो शेयर की है।

Rishabh Pant and Urvashi Rautela: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हाल ही में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद से ही ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल किया जा रहा था, हालांकि अब उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में शिफ्ट कर दिया है। ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को लेकर इंटरनेट पर सुर्खियां हमेशा बनी रहती हैं।ऋषभ पंत के कार हादसे के बाद उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया पोस्ट भी काफी वायरल हुआ था। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'मैं प्रार्थना कर रही हूं'। अब उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसके बाद एक बार भी पूरे इंटरनेट पर उन्ही के चर्चे हैं। जिस अस्पताल में ऋषभ पंत को भर्ती किया गया है। उर्वशी रौतेला ने इंटरनेट पर इसी अस्पताल की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसके साथ ही अब सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

ऋषभ पंत के प्यार अस्पताल पहुंची उर्वशी

संबंधित खबरें

ऋषभ पंत के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती होने के बाद, उर्वशी ने इसी अस्पताल के फ्रंट की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोर पर पोस्ट की है। इसके बाद सोशल मीडिया के लगभग सभी मीम्स पेज पर उर्वशी और ऋषभ पंत के ही मीम वायरल हो रहे हैं, जिनको देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं। इससे पहले उर्वशी रौतेला की मां ने भी ऋषभ पंत के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, उन्होंने लिखा, 'अफवाह फैलाना एक अलग बात है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना अलग है। सिद्ध बाबा आप पर विशेष कृपा बनाए रखें। ऋषभ पंत की स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना करें।'

संबंधित खबरें
End Of Feed