Uunchai Box Office Collection Day 4: सोमवार को भी टिके रहे अमिताभ बच्चन स्टारर के कदम, इतने करोड़ का किया कलेक्शन

Uunchai Box Office Collection Day 4: सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनकर तैयार हुई अमिताभ बच्चन, परणीती चोपड़ा और अनुपम खेर की फिल्म 'उंचाई' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने चार दिनों के अंदर 12 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया है। जानें फिल्म ने सोमवार के दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

Unchhai

Unchhai

Uunchai Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और बोमन ईरानी (Boman Irani) की फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) ने सिनेमाघरों में 4 दिन पूरे कर लिए हैं। ये फिल्म 11 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को ओपनिंग डे पर कुछ खास शुरुआत नहीं मिली थी लेकिन शनिवार और रविवार के दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की। ऐसे में अब फिल्म के सोमवार के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने 4 दिनों के अंदर 12 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

अमिताभ बच्चन स्टारर ने सोमवार को कमाए इतने करोड़

मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर की फिल्म 'उंचाई' की कमाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस फिल्म ने पहले दिन 1.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे दिन फिल्म 3.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। तीसरे दिन भी ऊंचाई ने 4.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने सोमवार यानी चौथे दिन 1.88 रुपये का कारोबार किया है, जो कि ओपनिंग डे से ज्यादा है। इस फिल्म ने अब तक 12.04 रुपये कमा लिए हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहला हफ्ता खत्म होने से पहले 16 से 17 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रहेगी।

अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर की इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। दर्शकों की ओर फिल्म को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने जमकर तारीफ की थी। अमिताभ बच्चन स्टारर के साथ 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' और सामंथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' भी रिलीज हुई थीं। इन दोनों फिल्मों के साथ टकराने के बाद भी ये अच्छी कमाई करने में सफल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited