Uunchai Box Office: ऊंचाई ने पहले वीकेंड में मारी ऊंची छलांग, अमिताभ बच्चन की फिल्म ने कमाए 10.50 करोड़

amitabh bachchan Film uunchai box office weekend collection: कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई ने अब तक सबसे अच्छा कलेक्शन किया है। महज तीन दिन में फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है।

Uunchai

Uunchai box office weekend collection: फिल्म ने शुक्रवार को 1.81 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। इसके बाद अमिताभ बच्चन की फिल्म ने शनिवार को 3.65 करोड़ बनाए। वहीं सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई के रविवार के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, ऊंचाई ने अपने तीसरे दिन लगभग 35 से 40 प्रतिशत की छलांग लगाई है। इस बढ़त को देखते हुए फिल्म ने दूसरे सप्ताह के शुरुआती दिनों में एक हेल्दी शुरुआत दर्ज कराई है। एक अनुमान के मुताबिक फिल्म ऊंचाई ने अब तक तीसरे दिन करीब 4.90 से 5.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यानि की ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन फिल्म का 10.50 करोड़ पहुंच चुका है।

संबंधित खबरें

कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने अब तक सबसे अच्छा कलेक्शन किया है। महज तीन दिन में ऊंचाई ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। इस शानदार कलेक्शन का एक बड़ा श्रेय सूरज बड़जात्या की ब्रांड वैल्यू को जाता है। जैसा कि हम जानते हैं ऊंचाई को सीमित स्क्रीन्स (500 से कम) पर रिलीज किया गया था और पूरे वीकेंड में इसने अच्छी कमाई दिखाई है।

संबंधित खबरें

अगर फिल्म ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होती तो इसका कलेक्शन कम से कम 25 से 30 प्रतिशत अधिक होता। क्योंकि देश के कुछ हिस्सों में शनिवार और रविवार को मांग को पूरा करने के लिए शोज की पर्याप्त आपूर्ति नहीं थी। अब तक के आंकड़ों के हिसाब से ऊंचाई सोमवार को ओपनिंग डे से बेहतर कलेक्शन रिकॉर्ड कर सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed