Virat Kohli ने 'झूमे जो पठान' गाने पर लाखों लोगों के सामने किया डांस, वीडियो हुई वायरल
Virat dancing on Jhoome Jo Pathaan: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो झूमे जो पठान गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। लोगों को विराट कोहली का डांस काफी पसंद आ रहा है और वो उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
Virat Kohli ने झूमे जो पठान पठान गाने पर लाखों लोगों के सामने किया डांस, वीडियो हुई वायरल
किंग कोहली का डांसिग वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
लोगों को पसंद आ रहा है किंग कोहली का डांस
Virat dancing on Jhoome Jo Pathaan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की हालिया रिलीज मूवी पठान का नशा इन दिनों सबके सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म पठान जब से रिलीज हुई है, तब से ही यह सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। फिल्म पठान के गाने भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं, जिन पर हर कोई झूम रहा है। सिनेमाघरों से ऐसे कई वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें लोग पठान के गानों पर झूमते दिखाई दे रहे हैं। सिनेमाघरों के साथ-साथ अब पठान का नशा क्रिकेट खिलाड़ियों पर भी छाने लगा है। इंटरनेट पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली पठान का डांस स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं। किंग कोहली का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
विराट कोहली ने लाखों लोगों के सामने किया पठान गाने पर डांस:
विराट कोहली का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पठान का डांस स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं। किंग कोहली ब्रेक्स के दौरान टीम वालों संग कई दफा मस्ती करते दिख जाते हैं। इस बार भी वो टीममेट्स के साथ पठान गाने पर मस्तीभरा डांस करते दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली अच्छे डांसर हैं, जिस कारण उनका डांस स्टेप किसी को पसंद आ रहा है। विराट कोहली का डांस स्टेप देखने के बाद हर कोई उनसे पूरे गाने पर डांस परफॉर्मेंस की गुजारिश कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि किंग कोहली फैंस की ये फरमाइश कब तक पूरी करते हैं।
फिल्म पठान सिनेमाघरों में कर रही है ताबड़तोड़ कमाई:
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान सिनेमाघरों में जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने ग्लोबली 900 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस वीकेंड भी फिल्म अच्छे आंकड़े दर्ज करा रही है, जिन्हें देखकर माना जा रहा है कि यह जल्द ही 1000 करोड़ी हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited