Thalapathy Vijay की 'Varisu' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, सामने आई रिलीज डेट
Varisu to Release on THIS Date: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म 'वरिसु' की रिलीज डेट सामने आ गई है। निर्माताओं ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में विजय के साथ नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
Thalapathy Vijay
Varisu to Release on THIS Date: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वरिसु' (Varisu) पोंगल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। अभिनेता के फैन्स काफी लंबे समय से इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे। इसी बेताबी को देखते हुए निर्माताओं ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से फैन्स के बीच इसकी रिलीज डेट जारी कर दी है। थलापति विजय की 'वरिसु' अगले साल 12 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बताया जा रहा है कि तमिल बॉक्स ऑफिस पर 'वरिसु' की टक्कर अजीत कुमार की 'थुनिवु' से होगी। ये फिल्म भी पोंगल रिलीज के लिए तैयार है।संबंधित खबरें
मेकर्स ने 'वरिसु' की रिलीज डेट जारी करते हुए इसका एक नया पोस्टर भी जारी किया है। इस नए पोस्टर में थलापति विजय को हाथ में चाय लिए स्टाइलिश अंदाज में देखा जा सकता है। यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। इस फिल्म का तेलुगु वर्जन बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े सितारों की फिल्मों चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरय्या' और नंदमुरी बालकृष्ण की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' के साथ टकराएगी। एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में दिल राजू ने 'वरिसु' की हिंदी में भी रिलीज की पुष्टि की थी।संबंधित खबरें
रिपोर्ट्स की मानें तो भूषण कुमार ने 'वरिसु' में म्यूजिकल राइट्स खरीदे हैं। इन राइट्स को भूषण कुमार ने लगभग 5 करोड़ रुपये में खरीदा है। फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए भूषण कुमार, दिल राजू और मनीष शाह ने हाथ मिलाया है। मनीष शाह के पास डबिंग राइट्स हैं। वामशी के निर्देशन में बनी 'वरिसु' में रश्मिका मंदाना अहम किरदार में नजर आएंगी। फैन्स थलापति विजय और रश्मिका मंदाना को बड़े परदे पर रोमांस करते हुए देखेंगे। फिल्म में इन दोनों एक्टर्स के अलावा प्रकाश राज, प्रभु, सरथकुमार, शाम, खुशबू, संगीता, योगी बाबू और संयुक्ता अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited