Thalapathy Vijay की 'Varisu' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, सामने आई रिलीज डेट

Varisu to Release on THIS Date: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म 'वरिसु' की रिलीज डेट सामने आ गई है। निर्माताओं ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में विजय के साथ नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।

Thalapathy Vijay

Varisu to Release on THIS Date: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वरिसु' (Varisu) पोंगल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। अभिनेता के फैन्स काफी लंबे समय से इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे। इसी बेताबी को देखते हुए निर्माताओं ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से फैन्स के बीच इसकी रिलीज डेट जारी कर दी है। थलापति विजय की 'वरिसु' अगले साल 12 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बताया जा रहा है कि तमिल बॉक्स ऑफिस पर 'वरिसु' की टक्कर अजीत कुमार की 'थुनिवु' से होगी। ये फिल्म भी पोंगल रिलीज के लिए तैयार है।

संबंधित खबरें

मेकर्स ने 'वरिसु' की रिलीज डेट जारी करते हुए इसका एक नया पोस्टर भी जारी किया है। इस नए पोस्टर में थलापति विजय को हाथ में चाय लिए स्टाइलिश अंदाज में देखा जा सकता है। यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। इस फिल्म का तेलुगु वर्जन बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े सितारों की फिल्मों चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरय्या' और नंदमुरी बालकृष्ण की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' के साथ टकराएगी। एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में दिल राजू ने 'वरिसु' की हिंदी में भी रिलीज की पुष्टि की थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed