होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bawaal Leaked: वरुण- जाह्नवी की बवाल हुई ऑनलाइन लीक, मेकर्स को लगा झटका

Bawaal Leaked Online: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म बवाल आज अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म रिलीज होते ही लीक हो गई। इस बात से मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है। आइए जानते हैं आप कहां इस फिल्म को फ्री में देख सकते हैं।

varun and janhvi (1)varun and janhvi (1)varun and janhvi (1)

varun and janhvi film leaked online (credit pic: instagram)

Bawaal Leaked Online: फिल्मों की पाइरेसी इंडस्ट्री में लंबे समय से चल रही है। इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता है। कोई भी फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होने से पहले ऑनलाइन लीक हो जाती है। इस बात का सबसे ज्यादा नुकसान मेकर्स को उठाना पड़ता है। वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म बवाल आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है।

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt संग रैंप वॉक बीच में छोड़ Deepika Padukone को किस करने आए रणवीर सिंह, लिया मां का आशीर्वाद

फिल्म को रिलीज हुए एक महीने भी नहीं हुआ और बवाल लीक हो गई। ये फिल्म एचडी प्रिंट में फिल्मीजिला, 123 मूवीज, फिल्मीवैप, ऑनलाइन मूवी वॉचेज, टेलीग्राम और तमिल रॉकर्स पर मौजूद है।

End Of Feed