Bhediya Tralier: थ्रिलर-सस्पेंस से भरपूर है ट्रेलर, 'भेड़िया' बन वरुण धवन ने जीता दिल

Bhediya Tralier out: वरुण धवन और कृति सेनन की एक बार फिर फिल्म भेड़िया में नजर आएगी। दोनों सितारों की थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में वरुण धवन का अवतार काफी दमदार नजर आ रहा है।

Bhediya Tralier: थ्रिलर-सस्पेंस से भरपूर है ट्रेलर, 'भेड़िया' बन वरुण धवन ने जीता दिल

Bhediya Tralier Video: बॉलीवुड में 10 साल पूरे करने के अवसर पर एक्टर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वरुण धवन और कृति सेनन की एक बार फिर फिल्म भेड़िया में नजर आएगी। दोनों सितारों की थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने रोमांचक पोस्टर्स की वजह से काफी दिन से चर्चा में है। इस फिल्म में वरुण ही नहीं कृति का अंदाज भी अब तक रिलीज हुई उनकी सारी फिल्मों से हटकर है।

‘भेड़िया’ के ट्रेलर में आप देखेंगे कि वरुण धवन के अंदर भेड़िए की रूह आ जाती है और रात के अंधेरे में जंगल के बीच की आंखें और आग की लपटें काफी खौफनाक तस्वीर दिखाती हैं। ट्रेलर में भेड़िया बने वरुण धवन के रूप को देखने के बाद दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 2 मिनट और 55 सेकंड का ये कॉमेडी, सस्पेंस और थ्रिलर से भरा है। यहां कुछ सीन्स देखकर आपको थोड़ा डर लगेगा तो कुछ सीन्स हंसी दिलाते हैं। इस ट्रेलर में वरुण धवन का अवतार काफी दमदार नजर आ रहा है।

ट्रेलर ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। इस फिल्म के ट्रेलर में VFX का बखूबी इस्तेमाल कर सस्पेंस और थ्रिलर क्रिएट करने की कोशिश की गई है। इस ट्रेलर में कृति सेनन कम ही नजर आ रही हैं। अंत में 'जंगल-जंगल बात चली है' मोगली का गीत भी ट्रेलर में शामिल है। इसका टीजर भी लोगों ने काफी पसंद किया था।

वरुण धवन की भेड़िया अगले महीने यानी 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। स्त्री और बाला को डायरेक्ट कर चुके अमर कौशिक ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म में वरुण के संग कृति हैं। इस फिल्म से पहले दोनों फिल्म ‘दिलवाले’ में साथ नजर आए थे। फिल्म दिनेश विजन के मैडॉक प्रोडक्शन में बनी ‘भेड़िया’ 2डी और 3डी दोनों में रिलीज की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited