Varun Dhawan ने पहली बार बेटी लारा के साथ मनाया क्रिसमस, प्यारी सी फैमिली फोटो देख दिल हार बैठे फैंस

Varun Dhawan and Natasha Dalal Daughter: फेस्टिवल सीजन की बीच सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। इस बीच अब वरुण धवन ने भी अपनी प्यारी सी फैमिली फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अपनी बेटी लारा, पत्नी नताशा और पेट डॉग जॉय के साथ नजर आ रहे हैं।

Varun Dhawan Christmas celebration

Varun Dhawan Christmas celebration

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Varun Dhawan and Natasha Dalal Daughter: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक हैं। उनकी फिल्में भी फैंस को काफी पसंद आती है। उन्होंने हाल ही में क्रिसमस पर एक बेहद प्यारी फैमिली फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। जिसे देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। वरुण धवन ने अपनी पत्नी नताशा दलाल, बेटी लारा और पेट डॉग जॉय की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट की है। खूबसूरती से सजाए गए क्रिसमस ट्री के सामने खड़े वरुण, अपनी फैमिली के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। यहां इस फोटो पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy: 'तुम हमारी जैसी गलती मत करो..' बादशाह ने कॉन्ट्रोवर्सी पर दी दोनों सिंगर को बड़ी नसीहत

वरुण धवन ने शेयर की क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के साथ अपने पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की है। इस फोटो में उनकी पत्नी नताशा दलाल अपनी कुछ महीने की बेटी लारा को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। वहीं, नन्हीं सी बच्ची को क्लासिक रेड चेक वाली फ्रॉक पहनाई गई थी। लारा ने अपनी डेटे के साथ छोटे सफेद मोजे और एक प्यारे लाल क्रिसमस-थीम वाले हेयर बैंड के साथ एक छोटी क्रिसमस टोपी भी पहनी हुई है। वरुण धवन ने इस फोटो में अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है। उन्होंने इसे छुपाने के लिए लाल दिल वाले इमोजी का यूज किया है।

लेकिन जॉय ने सभी को ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, क्योंकि वह फोटो में लारा को बहुत ही प्यार से देखता नजर आ रहा है। उसकी नजरें लारा पर टिक गईं। जिस वजह से यह फोटो और भी प्यारी लग रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited