Varun Dhawan ने परिवार संग केक काटकर मनाया 37वां जन्मदिन, श्रद्धा कपूर का मजेदार कमेंट देख छूट जाएगी हंसी

Varun Dhawan Celebrates 37th Birthday With Family: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन का आज 37वां जन्मदिन है। उनके बर्थडे के इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक बधाइयां दे रहे हैं। वरुण धवन ने केक काटकर परिवार संग जन्मदिन मनाया, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर कीं।

वरुण धवन ने मनाया 37वां जन्मदिन

वरुण धवन ने मनाया 37वां जन्मदिन

Varun Dhawan Celebrates 37th Birthday With Family: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन ने अपने अंदाज और फिल्मों से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। वरुण धवन का आज 37वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक वरुण धवन को खूब बधाइयां दे रहे हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं। 'बेबी जॉन स्टार' वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपना 37वां जन्मदिन परिवार संग केक काटकर मनाया। इससे जुड़ी तस्वीरें भी एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो देखते ही देखते चर्चा में आ गई हैं। पोस्ट शेयर करने के साथ-साथ वरुण धवन ने हिंट दिया कि वह जल्द ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: BMCM के बाद अब सलमान खान और वरुण धवन संग फिल्म बनाएंगे अली अब्बास जफर, बातों-बातों में दिया हिंट!

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बढ़ रहा हूं, सीख रहा हूं और इन सबमें भी पहले जैसा ही बने रहने की कोशिश कर रहा हूं। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए ढेर सारा शुक्रिया। मैंने बहुत थोड़ा सा केक खाया। क्योंकि मुझे जल्द ही नई फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है, जिसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं।" वरुण धवन की पोस्ट पर उनकी खास दोस्त श्रद्धा कपूर ने भी कमेंट कर जन्मदिन की बधाइयां दीं। इतना ही नहीं, उन्होंने वरुण धवन को एक निकनेम भी दिया।

श्रद्धा कपूर ने वरुण धवन (Varun Dhawan) की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बब्दूलाल। मैं हूं ना, मैं तुम्हारी तरफ से ढेर सारा केक खाऊंगी।" बता दें कि श्रद्धा कपूर और वरुण धवन काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों साथ में कई मूवीज में भी नजर आ चुके हैं।

इन सबसे इतर वरुण धवन के करियर की बात करें तो

बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) जल्द ही फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका अदा करेंगी। इसके अलावा उनके खाते में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited